अयोध्या के साकेत महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव रद्द होने के कारण छात्र आंदोलित हो उठे। छात्र नेताओं ने साकेत महाविद्यालय की छत पर चढ़कर हाथ में ज्वलनशील पदार्थ लेकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने महाविद्यालय की छत से छलांग लगा दी। गनीमत यहां रही कि दोनों छात्रों को चोट नहीं आई।वही घटना के बाद पुलिस ने 3 छात्र नेताओं को हिरासत में लिया है।आक्रोशित छात्र महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की।इस दौरान छात्र नेताओं ने जिला प्रशासन से चुनाव न कराने का कारण भी पूछा है।वही जब मीडिया की टीम ने साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य अभय सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर छात्र यहां पर आंदोलित थे।प्रशासन की ओर से फरवरी माह में चुनाव कराने को लेकर लिखित किया गया है।छात्रों द्वारा ज्वलनशील पदार्थ के द्वारा प्रदर्शन किए जाने पर प्राचार्य ने साफ इनकार किया कहा कि हमने नहीं नहीं देखा। प्राचार्य ने कहा हमारे विद्यालय के छात्र नहीं।बाहरी छात्र थे जो यहां आंदोलन कर रहे थे।बाहरी लोगों को रोक पाना महाविद्यालय प्रशासन का काम नहीं।फरवरी माह में ही चुनाव होगा।जब प्रशासन चाहेगा तभी चुनाव हो पाएगा।इस दौरान एडीएम सिटी, सीओ अयोध्या,सीओ सिटी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे।बता दे कि छात्र संघ के विरोध के बाद साकेत महाविद्यालय प्रशासन ने चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की थी। इसके तहत 12 दिसंबर को छात्र संघ चुनाव होना था, लेकिन इससे पहले महाविद्यालय प्रशासन ने 5 दिसंबर को रोक लगा दिया। साथ ही महाविद्यालय कि सभी कक्षाएं 3 दिनों यानी 8 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया था।