Breaking News

उत्तराखण्ड

Spread the love

उत्तराखंड : बिग ब्रेकिंग रेमडेसिवर इंजेक्शन की कीमत सरकार ने करी तय!

उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में रेमडेसिवर इंजैक्शन की दर निर्धारित कर दी है। अब प्रदेश में रेमडेसिवर इंजेक्शन की कीमत 2464 रूपये तय कर दी हैं। इसके अलावा सरकार ने www.covid19.uk.gov.in नामक पोर्टल शुरू किया है जिसमें अधिगृहित प्रत्येक चिकित्सालय में खाली बेडों की संख्या को आन लाइन देखा जा सकता है। सरकारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि तीन दिन पहले प्रदेश कोविड डेडिकेटेड चिकिसलयों की संख्या 28 थी जिसे में 52 कर दिया गया है।

Live Updates COVID-19 CASES
%d bloggers like this: