ब्रेकिंग न्यूज :

जम गई इंद्रधारा-: बदरीनाथ में शून्य से नीचे पहुंचा तापमान,जम गई इंद्रधारा,पड़ रही है कड़ाके की ठंड

Spread the love

 

ले मानसून की विदाई के बाद उत्तराखंड में बारिश नहीं हो रही हो, लेकिन सूखी ठंड लोगों को जमकर परेशान करने लगी है। इस वर्ष पहाड़ों में भी अभी तक बर्फबारी भले ही ना हुई हो, लेकिन तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड हो रही है। यहां तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है। इसके चलते यहां बहने वाले नाले और झरने जमने लगे हैं। बदरीनाथ धाम के समीप बहने वाली इंद्रधारा भी जम चुकी है।

 

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश भर में अभी अगले चार दिन तक बारिश के कोई आसार नहीं है। केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 25 नवंबर तक प्रदेश भर में हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले को छोड़ सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
Uttarakhand Weather Temperature drops below zero in Badrinath  Indradhara freezes severe cold Visuals

हालांकि, कोहरा छाए रहने की वजह से मैदानी इलाकों में भी तापमान में गिरावट आई है। जिससे मैदान में भी सुबह और शाम सर्दी बढ़ गई है।
Uttarakhand Weather Temperature drops below zero in Badrinath  Indradhara freezes severe cold Visuals

आंकड़ों पर नजर डालें तो भले दून में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री बढ़ोतरी के साथ 27.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, लेकिन यह 10 सालों का सबसे कम तापमान है।
Uttarakhand Weather Temperature drops below zero in Badrinath  Indradhara freezes severe cold Visuals

आज हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में सुबह-शाम घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं। केंद्र ने दोनों जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।
और पढ़े  हल्द्वानी:  स्वास्थ्य मंत्री का हल्द्वानी दौरा।
error: Content is protected !!