शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा में लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह बच्चों से भरी स्कूल वैन को धान से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर लग गई। हादसे में वैन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के साथ ही बच्चों में चीख पुकार मच गई। एक बच्चा वैन में फंस गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
छात्र के चेहरे से खून बह रहा था। आसपास के लोगों ने बचाव का कार्य शुरू किया। किसी तरह उसे बाहर निकाला गया। छात्र को चोट आने पर उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है। बाकी छात्रों को मामूली चोटें आने के चलते परिजन उन्हें अपने साथ ले गए। हादसे के बाद बच्चे काफी सहमे हुए हैं। हादसे के बाद ट्रैक्टर का चालक मौके से भाग गया है।