ब्रेकिंग न्यूज :

भारतीय रेल के 653 स्टेशनों पर विभाजन विभीषिका स्मृति प्रदर्शिनियो का आयोजन

Spread the love

श्री अश्विनी वैष्‍णव, माननीय रेलमंत्री ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

उत्तर रेलवे जोन के सभी जिला स्टेशनों में प्रदर्शिनियो का आयोजन किया गया

14 अगस्त 1947 को भारत के भू-भाग को भारत और पाकिस्तान नामक दो देशों में विभाजित किया गया था। जो कुछ भी हुआ वह बड़े पैमाने पर मानव प्रवास, मानव नरसंहार और अत्यधिक पीड़ा पहुँचाने वाली एक भयावह घटना थी। लाखों लोग अपनी जमीन, घर और कीमती सामान छोड़कर सीमा के इस ओर प्रवास कर गए। सांप्रदायिक और धार्मिक घृणा के कारण हजारों पुरुषों, महिलाओं और बच्चों का नरसंहार किया गया। उत्तरी राज्य विशेष रूप से विभाजन से प्रभावित हुए। डकैती, लूटपाट और सामूहिक हत्याओं से जुड़ी सर्वाधिक घटनायें यहीं घटित हुईं। भयावह रूप से दुखद इस दिन को अब विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।

इस दिवस को मनाने के लिए उत्तर रेलवे के स्टेशनों पर फोटोग्राफिक प्रदर्शनियां आयोजित की गईं। सभी पांच मंडलों द्वारा समस्त जिलों को कवर करते हुए अपने अधिकार क्षेत्र के प्रमुख स्टेशनों पर ऐसी प्रदर्शनियां आयोजित की गईं। प्रत्येक मंडल में स्टेशनों की संख्या इस प्रकार हैंः

1. अंबाला – 16; अंबाला छावनी स्टेशन में उद्घाटन समारोह के साथ।

2. लखनऊ – 12; वाराणसी जंक्शन स्टेशन में उद्घाटन समारोह ।

3. मुरादाबाद – 04; मुरादाबाद स्टेशन में उद्घाटन समारोह।

4. दिल्ली – 20; नई दिल्ली स्टेशन में उद्घाटन समारोह।

5. फिरोजपुर – 23; फिरोजपुर (पंजाब), पालमपुर हिमाचल (हिमाचल प्रदेश) और जम्मू (केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर ) में उद्घाटन समारोह

और पढ़े  शाहजहांपुर दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बच्चों से भरी स्कूल वैन को मारी टक्कर, वाहन में फंसा गया छात्र, मची चीख-पुकार

आज राजधानी दिल्ली में स्थित नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। श्री अश्विनी वैष्‍णव, माननीय रेल, संचार, इलैक्ट्रॉनिक और सूचना प्रोद्योगिक मंत्री ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया । इस अवसर पर , माननीय टेक्स्टाइल तथा रेल राज्य मंत्री, श्रीमती दर्शाना विक्रम जरदोश, माननीय विदेश तथा संस्कृति राज्य मंत्री, श्रीमती मीनाक्षी लेखी, माननीय संसद सदस्य, लोक सभा, डाक्टर हर्षवर्धन, अध्यक्ष एव सी. ई. ओ., रेलवे बोर्ड ,श्री वी. के. त्रिपाठी, स्वतंत्रता सेनानी तथा सदस्य आई.एन. ए., डाक्टर बी. एन. पांडे , उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री आशुतोष गंगल, दिल्ली मंडल के म.रे.प्र. श्री डिम्पी गर्ग, उत्तर रेलवे के पीएचओडी और दिल्ली मंडल के अधिकारियों ने समारोह में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!