ब्रेकिंग न्यूज :

पुलिस का रतजगा- टमाटर की रखवाली में रात भर पहरा देती रही पुलिस,जब सुबह हुई तब जाकर मिली राहत, जानें क्या है पूरा मामल

Spread the love

झांसी-कानपुर हाईवे पर रॉयल सिटी के पास गुरवार देर-रात गाय को बचाने के चक्कर में टमाटर से लदा ट्रक पलट गया। हादसे के बाद उसमें लदा टमाटर पूरी सड़क पर फैल गया।

इन दिनों सौ रुपये किलो बिक रहे टमाटर को सड़क पर बिखरा देख उसे बटोरने के लिए भीड़ जुट गई। लोग टमाटर लेकर जाने लगे। सूचना मिलने पर सीपरी बाजार पुलिस पहुंच गई। पुलिस के आने के बाद लोग वहां से भागे। सड़क पर बिखरे टमाटर की सुरक्षा के लिए रात-भर पुलिस को पहरा देना पड़ा।

पुलिस रात भर सड़क पर बिखरे टमाटरों की रखवाली करती रही। शुक्रवार भोर में किसी तरह टमाटर हटवाए जा सके। बताया जा रहा बेंगलूरू से करीब 20 टन टमाटर दिल्ली भेजा जा रहा था। चालक अर्जुन के मुताबिक रास्ते में गाय के आ जाने से ट्रक अनियंत्रित हो गया। ट्रक के पीछे ही स्कूटी सवार युवती सोनल रही थी। वह भी घायल हो गई। उसे उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

और पढ़े  अयोध्या:ब्रेकिंग- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे अयोध्या,सुग्रीव किले के प्रवेश द्वारा श्रीराज गोपुरम का किया अनावरण, रामलला के दरबार में लगाई हाजिरी ।
error: Content is protected !!