अयोध्या:ब्रेकिंग- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे अयोध्या,सुग्रीव किले के प्रवेश द्वारा श्रीराज गोपुरम का किया अनावरण, रामलला के दरबार में लगाई हाजिरी ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अयोध्या पहुंचे और सबसे पहले हनुमानगढ़ी के दर्शन किए और फिर रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई।
यहां से वह सुग्रीव किला पहुंचे जहां उनका दक्षिण भारतीय परंपरा से संगीत की धुनों के बीच स्वागत किया गया। सीएम योगी ने यहां सुग्रीव किले के प्रवेश द्वार श्रीराज गोपुरम का अनावरण किया। बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि पथ चौड़ीकरण के दौरान सुग्रीव किला का मुख्य द्वार तोड़ा गया था जिसका आज मुख्यमंत्री ने अनावरण किया।
सीएम योगी का यह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम है। आज प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है।