ब्रेकिंग न्यूज :

अयोध्या- आज रामनगरी में 1 घंटा 50 मिनट रहेंगे सीएम योगी..

Spread the love

सीएम योगी का मिनट 2 मिनट कार्यक्रम,2.05 पर पहुंचेंगे राम कथा पार्क हेलीपैड, हेलीपैड से सीधे जाएंगे हनुमानगढ़ी, करेंगे दर्शन पूजन, हनुमानगढ़ी के दर्शन पूजन के बाद जाएंगे राम लला के दरबार में, रामलला का करेंगे दर्शन पूजन, 2.50 पर पहुंचेंगे सुग्रीव किला, सुग्रीव किला में नवनिर्मित राजगोपुरम का करेंगे अनावरण, राजगोपुरम में स्थापित मूर्तियों का करेंगे अनावरण, 3.50 पर सुग्रीव किला से राम कथा पार्क हेलीपैड के लिए होंगे रवाना, 3.55 पर हेलीपैड से लखनऊ के लिए होंगे रवाना।

और पढ़े  अयोध्या: सरकारी अस्पतालों में तैनात 160 सुरक्षा गार्ड्स को सेवा समाप्ति का दिया नोटिस, किया प्रदर्शन
error: Content is protected !!