ब्रेकिंग न्यूज :

अयोध्या में मोहम्मद बिन अब्दुल्ला मस्जिद निर्माण की बयायद शुरू: अप्रैल में अयोध्या आएंगी मस्जिद निर्माण के लिए मक्का-मर्दीना से ईट

Spread the love

अयोध्या में मोहम्मद बिन अब्दुल्ला मस्जिद
निर्माण की बयायद शुरू: अप्रैल में अयोध्या
आएंगी मस्जिद निर्माण के लिए मक्का-मर्दीना
से ईट

अयोध्या राम जन्मभूमि परिसर में भव्य मंदिर निर्माण
और उसमें राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद मस्जिद
निर्माण की कवायद भी तेज होने लगी है। इस्लाम के
सिद्धांतों पर पांच मीनारों वाली मोहम्मद बिन अब्दुल्ला
मस्जिद के निर्माण को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।
पवित्र ईट को मक्का शरीफ और मदीना शरीफ में पवित्र
आब-ए-जमजम से और इत्र से गुस्ल देकर भारत लाया
गया है। पवित्र ईट मुंबई पहुंच गई है। अप्रैल में अयोध्या
आएंगी। ईट पर सोने से पवित्र कुरान की आयतें और
चारों तरफ इस्लाम के नबी का नाम लिखा गया है।
जानकारों के मानें तो मस्जिद निर्माझा के दौरान इसी
ईट से नींव की शुरूआत होगी।
श्री राम जन्मभूमि को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के
बाद मस्जिद निर्माण के लिए भी अयोध्या से 25 किमी
दूर धन्नीपुर में पांच एकड़ जमीन मुस्लिम समाज को
दी है। अब इस जमीन पर अलीशान मस्जिद बनेगी।
मस्जिद का एरिया करीब 40 हजार वर्ग फीट होगा।
हालांकि अभी मस्जिद का निर्माण शुरू नहीं हुआ, न हीप्राधिकरण से नक्शा पास हुआ है। लेकिन अब माना जा
रहा है कि मई से मस्जिद का निर्माण शुरू होगा।
मार्च तक प्रधिकरण से नव्शा पास करने की तैयारी
मस्जिद ट्र्स्ट के सचिव अतहर हुसैन ने अनुसार मस्जिद
निर्माण में देरी के इसमें डिजाइन में देरी मुख्य वजह रही
है। मार्च तक मस्जिद की डिजाइन तैयार हो जाएगी,
फिर नव्शा को प्राधिकरण से पास कराने के लिए भेजा
जाएगा। इसके बाद मई से हम काम शुरू करने की
तैयारी है।
29 फरवरी को ट्स्ट की होगी बैठक
अतहर हुसैन ने बताया कि 29 फरवरी को मस्जिद ट्रस्ट
की बैठक मुंबई में होगी। बैठक में ट्स्ट के पदाधिकारी
व निर्माण समिति के पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक
में मस्जिद निर्माण के लिए दान जुटाने की भी रूपरेखा
तैयार की जाएगी। बैठक में आधिकारिक तौर पर धन
प्राप्त करने के लिए अपने बैंक खाते और क्यूआर कोड
का विवरण जारी करेंगे।

और पढ़े  करवाचौथ- पति ने करवाचौथ पर पत्नी को खरीदारी के लिए 50 हजार रुपये देने से किया इनकार,पत्नी ने फोड़ा पति का सिर |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!