ब्रेकिंग न्यूज :

Gyanvapi Case : बहुचर्चित ज्ञानवापी मस्जिद केस का जाने कैसे रहा दूसरा दिन, हम और भी मजबूत हुए – हिंदू पक्ष

Spread the love

बहुचर्चित ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में लगातार दूसरे दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सर्वे हुआ। सूत्रों के मुताबिक रविवार को ऊपरी ढांचे से लेकर पश्चिमी दीवार की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई। सर्वे की रिपोर्ट 17 मई को कोर्ट में दाखिल होगी। लगातार दो दिन के सर्वे में क्या मिला, ये जानने के लिए हर कोई उत्सुक है।

गोपनीयता को लेकर सख्त हिदायत की वजह से कोई भी पक्ष इसे लेकर सीधे कुछ बताने से से बचने की कोशिश कर रहा है लेकिन हिंदू पक्ष ने ये दावा जरूर किया है कि सर्वे में जो मिल रहा है, वो उनके पक्ष में है। हिंदू पक्ष के अधिवक्ता हरिशंकर जैन ने कहा है कि सर्वे के बाद हमारा दावा और मजबूत हुआ है। उन्होंने ये भी बताया कि सर्वे सोमवार को भी होगा।

सर्वे के दौरान ज्ञानवापी परिसर में मौजूद रहे अन्य वकीलों ने भी कहा है कि अभी करीब 80 फीसदी सर्वे ही पूरा हुआ है। अधिवक्ताओं ने साफ कहा कि जब सर्वे रिपोर्ट न्यायालय में दाखिल हो जाएगी, तब ये सबके सामने आ जाएगा कि क्या मिला।

हिंदू पक्ष की ओर से किए जा रहे दावे पर अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी पक्ष के वकील ने कुछ भी कहने से मना कर दिया। उन्होंने सर्वे पर संतोष जताया और कहा कि वादी पक्ष क्या कह रहा है, उसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

ज्ञानवापी परिसर में सर्वे के लिए सुबह आठ बजे से 12 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। रविवार को सर्वे करने पहुंची टीम तय समय के बाद भी बाहर नहीं निकली। देरी से बाहर निकलने के बारे में यूपी सरकार के अधिवक्ता अरुण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सर्वे तय वक्त में ही पूरा कर लिया गया था। अत्याधिक गर्मी होने के कारण कागजी प्रक्रिया में थोड़ा ज्यादा वक्त लग गया। सर्वे करने गई टीम सर्वे के करीब डेढ़ घंटे देरी से बाहर आई। सर्वे टीम के बाहर आने में आने में जितना अधिक वक्त लग रहा था, बाहर अटकलें लगाई जा रही थीं कि टीम शायद आज ही सर्वे पूरा कर लेना चाहती है। जब टीम बाहर निकली, तब ये साफ हुआ कि सर्वे पूरा नहीं हुआ है और ये सोमवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहेगा। देरी के बारे में पूछने पर अधिवक्ताओं ने कहा कि गर्मी बहुत ज्यादा होने की वजह से सर्वे और वीडियोग्राफी में दिक्कत आ रही थी। एडवोकेट कमिश्नर के निर्देश पर कार्रवाई को थोड़ी देर रोक कर लोगों ने विश्राम किया था और उसके बाद प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया। सूत्रों के अनुसार, रविवार को मस्जिद के ऊपरी ढांचे की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई। डीएम के निर्देश पर अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने पहले से ताले खुलवा दिए थे। टीम ने एक-एक कर चारों कमरों का सर्वे किया। तहखाने में प्रकाश की व्यवस्था नहीं थी। वहां प्रकाश की व्यवस्था मंदिर प्रशासन ने की थी। सर्वे पूरा कर के बाहर निकले अधिवक्ता विष्णु जैन ने बताया कि आज सर्वे का काम पूरी तरह नहीं हो सका है, पर ज्यादातर वीडियोग्राफी हो गई है। सोमवार को भी सुबह 8 बजे से डेढ़ से दो घंटे सर्वे की कार्रवाई चलेगी। आज के सर्वे में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आई। वाराणसी के डीएम कौशलराज शर्मा ने बताया कि ज्ञानवापी परिसर में रविवार को दूसरे दिन कमीशन की कार्रवाई शांतिपूर्वक संपन्न हुई। इस दौरान सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था की गई थी। ज्ञानवापी के संयुक्त द्वार नंबर 4 को चार घंटे बंद रखा गया। कमीशन की कार्रवाई शांतिपूर्वक माहौल में सुचारू रूप से चली। डीएम ने बताया कि आज भी सभी पक्षों द्वारा न्यायालय के आदेशों का शांतिपूर्ण तरीके से पालन किया गया।

और पढ़े  अयोध्या- अयोध्या महोत्सव में इस वर्ष दो विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!