कब है साल का पहला चंद्रग्रहण, ज्योतिषी ने बताया समय, तारीख और सूतक काल
2023 : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2023 बहुत खास होने वाला है. इस साल शनि, गुरु समेत सभी बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन होगा. इसके अलावा, इस साल 4 ग्रहण भी लगने वाले हैं, जिसमें दो चंद्रग्रहण और 2 सूर्यग्रहण होंगे
वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण एक बड़ी खगोलीय घटना है. ज्योतिष शास्त्र में भी सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. साल 2023 में कुल 4 ग्रहण लगने वाले हैं. इसमें दो सूर्यग्रहण और दो चंद्रग्रहण होंगे. मान्यता के अनुसार, जिन स्थानों से चंद्रग्रहण देखा जा सकेगा, वहां सूतक काल माना जाता है. सूतक काल का मतलब वह समय, जिसमें कुछ विशेष बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए, जिससे व्यक्ति पर ग्रहण का खास प्रभाव ना पड़े. जानते है 2023 का पहला चंद्रग्रहण कब पड़ेगा. इसे भारत में देखा जा सकेगा या नहीं और इस चंद्रग्रहण में सूतक काल मान्य होगा या नहीं
साल 2023 का पहला चंद्रग्रहण कब लगेगा?
वर्ष 2023 में साल का पहलाचंद्र ग्रहण 5 मई को लगने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ये दिन काफी खास है. इस दिन वैशाख पूर्णिमा के साथ बुद्ध पूर्णिमा भी पड़ रही है. चंद्रग्रहण 5 मई को रात 8:45 से शुरू होगा, जो रात में 1:00 बजे तक चलेगा. साल का पहला चंद्रग्रहण करीब 4 घंटे 15 मिनट का हो सकता है. ये उपछाया ग्रहण होगा