Breaking News

भाषा विश्वविद्यालय:– महिला छात्रावास की मेस में बने नाश्ते में निकली बीड़ी,कुक ने की शरारत,दर्ज हुई एफआईआर

Spread the love

भाषा विश्वविद्यालय:– महिला छात्रावास की मेस में बने नाश्ते में निकली बीड़ी,कुक ने की शरारत,दर्ज हुई एफआईआर

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के रानी लक्ष्मी बाई महिला छात्रावास में सोमवार सुबह के नाश्ते के दौरान इडली में जली बीड़ी निकलने से छात्राओं ने नाराजगी जताई। उन्होंने हॉस्टल के ग्रुप पर वार्डन से शिकायत करते हुए कार्रवाई करने की मांग की।
छात्राओं को परीक्षा देने जाना था। वे बिना नाश्ता किए ही परीक्षा के लिए निकल गईं। मामले में मेस संचालक संजय मेहरा का कहना है कि रविवार रात मेस में खाना बनाने का काम करने वाले एक कर्मचारी को फटकार लगाई गई थी।

इसके बाद उसने नाराज होकर सुबह लड़कियों के छात्रावास में खाना बनाते वक्त इडली में जली बीड़ी डालने की शरारत कर दी। इस हरकत पर उसे तत्काल सेवा से हटा दिया गया है। उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।

वहीं, विश्वविद्यालय की प्रवक्ता डॉ. रुचिता चौधरी का कहना है कि मामले की जांच के लिए विवि प्रशासन ने पांच सदस्यीय जांच समिति गठित की है। समिति को तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा गया है।

और पढ़े   अयोध्या- राममंदिर का अपना 33 केवीए का पॉवर स्टेशन 8 दिसंबर से शुरू होगा,लगी है विशेष तरह की लाइटें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES
%d bloggers like this: