ब्रेकिंग न्यूज :

अयोध्या समेत अधिकांश राज्यों में 31 अक्टूबर को ही मनाई जाएगी दीपावली

Spread the love

दीपावली हर साल अमावस्या तिथि पर मनाई जाती है इस वर्ष इसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी है तिथियों के आगे पीछे होने के करण अधिकांश लोग दिपावली 31 अक्टूबर को तो कुछ लोग 1 नवंबर को बता रहे हैं मंथन के बाद श्री अयोध्या जी के ज्योतिषियों ने वाराणसी के ज्योतिषियों ने एक मत से कहा है कि दीपावली का पर्व 31 अक्टूबर को ही अयोध्या सहित पूरे देश में मनाई जानी चाहिए उनका तर्क है कि दीपावली के लिए प्रदोष व्यापिनी एवं रात्रि में अमावस्या जरूरी होती है यह योग 31 अक्टूबर को ही है
31 अक्टूबर को ही मिल रही प्रदोष व्यापणी अमावस्या इसी दिन मनेगी दीपावली
दीपावली पर पूजन का शुभ मुहूर्त
दोपहर 1:33 बजे से 03: 04 के मध्य
प्रदोष काल में वृष लग्न में शाम 6:11 बजे से 8: 08 के मध्य यह मुहूर्त सर्वश्रेष्ठ है
महानिशा में मंत्र सिद्धि आदि के लिए सिंह लग्न में रात्रि 12:39 बजे से 2:53 के मध्य में हैं यह जानकारी आचार्य पीठ श्री लक्ष्मणकिला के वर्तमान महंत श्री मैथिलीरमण शरण जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य श्री लक्ष्मणकिला के अधिकारी सूर्यप्रकाश शरण ने दिया

और पढ़े  सीएम योगी: अयोध्या- जो हमने कहा वह करके दिखाया, अब अयोध्या की बारी, बार-बार न हो अग्निपरीक्षा
error: Content is protected !!