किसान सम्मान निधि अपडेट : किसानों को मिला होली का तोहफा,प्रधानमंत्री मोदी ने जारी की 13वीं किस्त
भारत के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेलगावी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त जारी कर दी है। बीते लंबे समय से देशभर के करोड़ों किसान 13वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उनका यह इंतजार खत्म हो चुका है। देशभर के 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से पैसों को ट्रांसफर किया गया। इस दौरान सरकार ने किसानों के खाते में 16 हजार करोड़ से ज्यादा राशि को ट्रांसफर किया है। भारत सरकार ने पिछली बार नई दिल्ली में आयोजित किसान सम्मान सम्मेलन में 12वीं किस्त के पैसों को जारी किया था। इसके बाद से कई किसान लंबे समय से 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे थे। अनुमान लगाया जा रहा था कि भारत सरकार किस्त के पैसों को जनवरी माह या फरवरी महीने के पहले सप्ताह में जारी कर सकती है।
भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त को जारी कर दी है। ऐसे में देशभर के करोड़ों किसान 13वीं किस्त का लाभ पाने के बाद काफी खुश हैं।