सीताराम विवाह महोत्सव बारात यात्रा अयोध्या से जनकपुर के लिए रवाना लगभग 500 बारातियों के साथ निकाली गई बारात यात्रा, आज 26 नवंबर एकादशी के दिन भगवान राम की बारात बहुत ही धूमधाम से बाजों गजों ,ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई, इस बारात यात्रा में महिला हो या पुरुष, बूढ़े बुजुर्ग सभी ढोल नगाड़ों के बीच नृत्य किया ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी, प्रशासन के अधिकारी, आरएसएस के पदाधिकारी सभी लोगों के नेतृत्व में निकल गया सीताराम विवाह महोत्सव यात्रा, यात्रा में लगभग 30 से 40 गाड़िया शामिल।
विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर यानी 6 दिसंबर को भगवान राम और मां सीता का स्वयंवर होना है उसके बाद पुनः बारात 9 दिसंबर को अयोध्या पहुंचेगी बारात यात्रा में शामिल मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि या बरात यात्रा अयोध्या के कारसेवक पुरम से जनकपुर को रवाना हुई है अयोध्या वासी बिल्कुल खुशी जाहिर कर रहे है इस दृश्य को देखकर ऐसा लग रहा है कि इसी प्रकार त्रेता युग में भी भगवान राम का बारात निकाला गया होगा हम लोग अहलादित है खुश है कि कलयुग में भी भगवान राम की बारात यात्रा कारसेवक पुरम से जा रही है और यहां पर अयोध्या के साधु संत,धर्माचार्य, श्री राम जन्मभूमि के महासचिव चंपत राय जी , बारात के संयोजक पंकज जी इस बारात में शामिल हुए है जब बारात पुनः 9 दिसंबर को लौटेगी तो उस समय सभी लोगों का स्वागत सम्मान बहुत ही धूमधाम से किया जाएगा
बारात यात्रा में 40 पंडित और 51 तीर्थों का जल भी जाएगा जनकपुर
सीताराम विवाह महोत्सव बारात यात्रा में 40 पंडित भी शामिल है क्योंकि इन्हीं पंडितों के द्वारा भगवान राम और मां सीता का विवाह कराया जाएगा इसके साथ ही 51 तीर्थों के जल को भी जनकपुर पहुंचाया जा रहा है