शिक्षामित्रों ने तिरंगे के साथ प्रदर्शन करते हुए सांसद लल्लू सिंह को सौंपा ज्ञापन
आज अयोध्या में शिक्षामित्रों के स्थाईकरण की मांग करते हुए जिला अध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा के नेतृत्व में शिक्षामित्रों ने तिरंगे के साथ प्रदर्शन करते हुए सांसद लल्लू सिंह को एक ज्ञापन सौंपा, शिक्षामित्र ने मांग की कि उन्हें अध्यापक का वेतन मान दिया जाए,जिलाध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि हम सब शिक्षामित्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करते है कि वह शिक्षामित्र की पदवी हटाकर उन्हें अध्यापक बनाया जाए और मान देय की जगह उन्हें वेतनमान दिया जाए, शिक्षामित्र महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष डॉ शबनम बानो ने कहा कि दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है जिसको लेकर परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है इसलिए उन्हें शिक्षामित्र से अध्यापक बनाया जाए, इसके साथ ही आगामी 9 अक्टूबर को राजधानी लखनऊ में शिक्षामित्र के महासम्मेलन रैली में अयोध्या के शिक्षामित्र भी प्रतिभाग करेंगे और उत्तर प्रदेश शासन से शिक्षामित्र के स्थाई करण को लेकर मांग की जाएगी, आज फैजाबाद शहर से सैकड़ो की संख्या में शिक्षामित्र हाथों में तिरंगा लेकर प्रदर्शन करते हुए सांसद लल्लू सिंह की आवास पर पहुंचे और उन्हें शिक्षामित्र से अध्यापक का वेतनमान देने की मांग पत्र सौंपा।