पुलिस मुठभेड़ में मारे गए खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीनों आतंकवादियों का स्थानीय कनेक्शन तलाशने के लिए एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) और एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) की टीमों ने तराई में डेरा जमा रखा है। पुलिस भी जांच कर रही है। बुधवार को उस होटल का भी पता चल गया है, जिसमें तीनों आतंकी रुके थे। तीनों आतंकी पूरनपुर के होटल हर जी में रुके थे, जिसका फुटेज भी सामने आया है।
होटल हर जी में रुकने की पुष्टि के बाद एनआईए और पीलीभीत पुलिस ने लखीमपुर खीरी के निघासन क्षेत्र का रुख किया है। बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात जांच एजेंसियों ने निघासन क्षेत्र के खड़रिया फार्म निवासी व्यक्ति के घर पहुंचकर जांच की। टीमें करीब एक घंटे तक खडरिया फार्म में रही। गहन पूछताछ के बाद टीम वापस आईं।