हल्द्वानी:- थाना काठगोदाम के 14 आबकारी अधिनियम जुआ अधिनियम,शस्त्र अधिनियम से सम्बन्धित मालों का किया निस्तारण।
संक्षिप्त विवरण:-
आज दिनांक 14.08.2023 को श्री पंकज भट्ट,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय के दिशा निर्देशन में श्री हरबन्स सिंह पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी , श्री भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी व माननीय न्यायालय श्रीमान् अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हल्द्वानी जिला नैनीताल के आदेश के अनुपालन में माल निस्तारण हेतु गठित टीम श्रीमती सुनीता भट्ट विद्वान लोक अभियोजक अधिकारी महोदय हल्द्वानी जिला नैनीताल, व श्री प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में आबकारी अधिनियम जुआ अधिनियम, शस्त्र अधिनियम से सम्बन्धित कुल 14 मालों का निस्तारण किया गया।
1- वर्ष 2016 का 01 माल
2- वर्ष 2019 के 03 माल
3- वर्ष 2020 के 06 माल
4- वर्ष 2021 के 03 माल
5- वर्ष 2022 के 01 माल
मालों का कुल योग- 14
मीडिया सेल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल
Average Rating