खटीमा- नमन जूकरिया ने सीबीएसई हाईस्कूल परीक्षा में 96.60 प्रतिशत अंक हासिल किए।

Spread the love

खटीमा- नमन जूकरिया ने सीबीएसई हाईस्कूल परीक्षा में 96.60 प्रतिशत अंक हासिल किए।

यदि आगे बढ़ने और कुछ करने की लगन मन में हो तो सपना अवश्य पूरा किया जा सकता है। यही काम किया है सीनियर सेकेंडरी शिक्षा भारती खटीमा के होनहार छात्र नमन जूकरिया ने पढ़ाई के प्रति कड़ी मेहनत और परिश्रम जारी रखते हुए नमन जूकरिया ने सीबीएसई में हाईस्कूल परीक्षा में 96.60 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टांप कर खटीमा क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
बताते चले कि नमन जूकरिया के पिता सतीश जूकरिया भारतीय सैना के पूर्व सूबेदार है उनकी माता गीता जूकरिया गृहणी है। माँ बाप के बेहतर देखभाल व अपनी मेहनत के दम पर नमन ने न सिर्फ स्कूल में अपना नाम रोशन किया है बल्कि क्षेत्र में हाईस्कूल में टांप किया है। नमन अपने इस परिणाम का श्रेय अपने माता पिता और गुरू जनों को देते हैं। इस मौके पर नमन जूकरिया ने कहा कि वह आगे चलकर आईआईटी लिए पढ़ाई करेगें। इसलिए उन्होंने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इधर नमन के पिता सतीश जूकरिया ने कहा कि हर माता पिता को चिंता होती है कि उनके बच्चे पढ़ लिखकर उनका नाम रोशन करे आज उनके बेटे नमन ने हाईस्कूल में 96.60 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल ही नहीं खटीमा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि बेटे की हर कामयाबी के लिए उसके द्वारा किए जाने वाले संघर्ष के लिए उनका परिवार हमेशा खड़ा है। उन्होंने नमन के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी है‌
इधर क्षेत्र विधायक भुवन कांपडी,नगर पालिका के निवर्तमान चैयरमेन सोनी राणा,जीजा जगदीश भट्ट,स्कूल प्रबंधक एसी पाडे, प्रधानाचार्य डी.सी. उप्रेती, अध्यापक राहुल जोशी, कैलाश जोशी, अशोक जोशी सहित स्कूल के अन्य स्टाफ़ ने उनके उज्ज्वल भबिष्य की कामना करते शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।

और पढ़े  रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग के सीएमएस Dr. मनोज बडोनी कमरे में मृत मिले, दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

Spread the love
  • Related Posts

    पौडी: पौड़ी का गौरव, 1850 का कलेक्ट्रेट भवन बनेगा धरोहर,ब्रिटिश काल की यादें फिर होंगी जीवंत

    Spread the love

    Spread the love  कभी प्रशासन की नब्ज़ रहा पौड़ी का ऐतिहासिक कलेक्ट्रेट भवन अब एक नये रूप में लोगों के सामने आने को तैयार है। लगभग डेढ़ सौ वर्ष पूर्व…


    Spread the love

    हरिद्वार- शर्मनाक हरकत: युवकों ने महिला बाइक राइडर को किए अश्लील इशारे,ये सब हुआ कैमरे में कैद..

    Spread the love

    Spread the love  हरिद्वार में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। एक महिला बाइक राइडर के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अश्लील हरकतें की गईं, वो भी कैमरे के…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!