अयोध्या- सुपारी देकर मुंबई की एक महंत पर जानलेवा हमले के मामले में महंत का चेला गिरफ्तार
सुपारी देकर मुंबई की एक महंत पर जानलेवा हमले के मामले में महंत का चेला सूर्य नारायण दास अयोध्या से गिरफ्तार, मुंबई पुलिस ने एसटीएफ के मदद से किया की गिरफ्तार, परमहंस आश्रम के पास से किया गया गिरफ्तार, अयोध्या कोतवाली में लाया गया सूर्य नारायण दास,ट्रांसिट रिमांड के बाद मुंबई पुलिस ले जाएगी मुंबई, 7 लाख रुपए की सुपारी देकर सूर्यनारायण दास ने अपने गुरु महंत की हत्या की रची थी साजिश, घायल महंत का मुंबई में चल रहा है इलाज, गाजीपुर का रहने वाला है आरोपी सूर्यनारायण दास।