अयोध्या शहर के कोहिनूर पैलेस के सभागार में दुर्गा पूजा को लेकर बैठक संपन्न हुई।इस बैठक मे जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और दुर्गा पूजा समन्वय समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।बैठक के बाद सुरक्षा व्यवस्था का लेकर एसपी सिटी मधुबन सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा व रामलीला को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी।और 120 स्थान पर दुर्गा प्रतिमाओं व्यवस्थापन होगी। पूरे सिटी सर्किल में करीब 420 स्थान पर पंडाल मे दुर्गा की प्रतिमा स्थापित होगी।उन्होंने कहा कि जनपद में सप्तमी, अष्टमी,नवमी पर दुर्गा पूजा को देखने के लिए बड़ी संख्या मे लोग आते है. और भंडारे का कार्यक्रम चलता है।इसके लिए आरएएफ,पीएससी, सिविल पुलिस बल व ट्रैफिक पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से लगाई जाएगी। जितनी गालियां हैं उन पर बैरियर लगाकर बंद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सप्तमी अष्टमी नवमी के दिन वाहनों का प्रवेश नहीं हो पाएगा।जिसका डायवर्सन रहेगा। अलग-अलग स्थान पर पुलिस बल का मुस्तैद रहेंगे।