पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बदमाश अनीश के शव को दशलावन के कब्रिस्तान में दफनाया गया । भारी मात्रा में पुलिस फोर्स रही मौजूद
बीते महीने 30 अगस्त को ट्रेन में महिला कांस्टेबल के साथ जानलेवा हमले में शामिल मुख्य अभियुक्त अनीश को पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ के दौरान जवाबी कार्यवाही में गोली लग गई थी । वही जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी ।
अनीश के दो साथी आजाद और विशंभर को भी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया । मामले में अनीश का केशव का पोस्टमार्टम करने के उपरांत शनिवार की भोर में हैदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दशलावन गांव के कब्रिस्तान में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दफना दिया गया । इस दौरान एसपी ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी बीकापुर डॉक्टर राजेश कुमार तिवारी, प्रभारी निरीक्षक तारुन अशोक कुमार यादव, हैदरगंज प्रभारी मोहम्मद अरशद सहित पुलिस फोर्स और पीएससी के जवान मौजूद रहे ।