शाहजहांपुर:- जेल में महिला बदियों को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रारंभ हुआ कार्य प्रशिक्षण ||

Spread the love

शाहजहांपुर:- जेल में महिला बदियों को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रारंभ हुआ कार्य प्रशिक्षण ||

जेल में महिला बदियों को स्वावलंबी बनाने के लिए तथा उनमें कौशल विकसित करने के लिए ऑर्गेनिक धूप एवं दीपक बनाने का कार्य का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया । उक्त कार्य में धूप बनाने के लिए सभी प्राकृतिक और ऑर्गेनिक कच्ची सामग्री का प्रयोग किया जाएगा जिसमें गाय का गोबर, वह फूल जो मंदिरों में चढ़ाए जाते हैं तथा जिन्हें उठाकर फेंक दिया जाता है और वह कहीं ना कहीं जाकर गंदगी और प्रदूषण का कारण बनते हैं उन्हें इस्तेमाल किया जाएगा । साथ ही साथ उसमें देसी घी शहद ,बादाम, लॉन्ग, तिल का तेल तथा अन्य प्राकृतिक एवं सुगंधित सामग्री जिसमें चंदन आदि का भी प्रयोग किया जाएगा। इस कार्य में सभी महिलाबंदियों को लगाया गया है तथा उत्पाद को बाजार में बिक्री कर उसे प्राप्त होने वाले लाभांश को महिला बंदियों में ही बांटा जाएगा। इस प्रकार जहां एक तरफ महिला बंदी हुनरमंद एवं आत्मनिर्भर बनेंगी वहीं दूसरी तरफ विभिन्न प्रकार की वह सामग्री जो गंदगी अथवा प्रदूषण का कारण बनती है और जो अन्यथा पवित्र मानी जाती है जैसे गाय का गोबर एवं मंदिरों पर चढ़ाए जाने वाले फूल का इस्तेमाल कर गंदगी और प्रदूषण से बचाने में मदद मिलेगी ।आगे चलकर इस कार्य को पुरुष बदियों से भी कराया जाएगा और इसका विस्तार कर इसे वृहद रूप दिया जाएगा। आगामी दीपावली के शुभ अवसर पर कारागार में गाय के गोबर एवं अन्य पवित्र सामग्री की मदद से ऑर्गेनिक दीप तैयार किए जाएंगे जिन्हें बिक्री के लिए सर्व सामान्य को सुलभ कराया जाएगा। इस कार्य में स्वयंसेवी संगठन जय गणेश सेवा समिति का सहयोग लिया जाएगा। इन दोनों कार्यों के लिए सर्वप्रथम महिलाबंदियों को स्वयंसेवी संगठन की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मेहरोत्रा तथा महिला प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि सभी महिला बंदी प्रशिक्षित भी हो सके और उत्पादन की गुणवत्ता भी उच्च कोटि की हो ।आज इस अवसर पर जय गणेश सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती पूनम मेहरोत्रा एवं उनके सहयोगी प्रशिक्षक द्वारा बंदियों को प्रशिक्षित कर धूप का उत्पादन शुरू किया गया।इस अवसर पर जेल अधीक्षक मिजाजीलाल, जेलर राजेश कुमार पांडेय, डिप्टी जेलर सुरेंद्र गौतम व पूनम तिवारी उपस्थित रहे

और पढ़े  अयोध्या: श्रृंगी ऋषि आश्रम में रक्षा बंधन महोत्सव का शुभारंभ, संत-धर्माचार्यों और गणमान्य अतिथियों ने बढ़ाई शोभा

Spread the love
  • Related Posts

    राज्य में बदले स्कूली बच्चों को दंड देने के नियम, अब अध्यापक किसी प्रकार की शारीरिक हिंसा नहीं कर सकेंगे 

    Spread the love

    Spread the love बच्चों को दंड देने के मामले में बदलाव   प्रदेश के निजी व सरकारी विद्यालयों में गुरु जी न तो बच्चों को फटकारेंगे, न छड़ी से पीटेंगे,…


    Spread the love

    cm योगी ने की तिरंगा यात्रा की शुरुआत, दोनों डिप्टी सीएम के साथ ली सेल्फी

    Spread the love

    Spread the love   सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास से  तिरंगा यात्रा की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव मौर्या के साथ सेल्फी…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *