ब्रेकिंग न्यूज :

लक्ष्य से करीब 90 गुना अधिक निवेश का प्रस्ताव,आगामी 6 माह में इन निवेशों पर धरातल पर कार्य दिखायी देगा।

Spread the love

लक्ष्य से करीब 90 गुना अधिक निवेश का प्रस्ताव,आगामी 6 माह में इन निवेशों पर धरातल पर कार्य दिखायी देगा।

शाहजहाँपुर –

रिपोर्टर – साजिद खां

वृहद स्तर पर निवेश की संभावनाओं के दृष्टिगत गन्ना शोध संस्थान शाहजहांपुर के सभागार में रविवार को जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स उद्यमी बैठक का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, नरेन्द्र कश्यप रहे। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव ने लखनऊ में दिनांक 10 फरवरी से दिनांक 12 फरवरी 2023 के मध्य आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का एलईडी के माध्यम से लघु फिल्म का प्रदर्शन किया एवं जनपद में निवेश के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये प्रभारी मंत्री ने सभी निवेशकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि उ0प्र0 निवेश के लिये निवेशकों की पहली पसंद बन रहा है। लखनऊ में दिनांक 10 फरवरी से 12 फरवरी तक आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 25,000 से अधिक प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जो निवेशक महाकुंभ की भांति था तथा इसे भारत के किसी भी राज्य में आयोजित अब तक के सबसे बड़े निवेशक सम्मेलनों में से एक बनाता है। राज्य सरकार की समग्र रणनीति के अंतर्गत निवेशकों के विश्वास में वृद्धि करने तथा निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से वैश्विक व्यापारिक व निवेशक समुदाय से संपर्क व संवाद किया गया। इसके परिणामस्वरूप, राज्य सरकार ने इस प्रकार के एक भव्य निवेशक शिखर सम्मेलन की परिकल्पना की तथा सफल आयोजन संभव हो सका। उन्होने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट के दौरान प्रदेश स्तर पर कुल 19,250 एमओयू के माध्यम से प्रस्तावित निवेश रू0 33,52,553 करोड़ प्राप्त हुआ जिससे प्रदेश में सम्भावित 94,82,022 लोगो को रोजगार मिल सकेगा।
उन्होने कहा कि इस भव्य आयोजन के लिए राज्य सरकार ने 21 देशों से सहभागिता हेतु संपर्क किया, जिनमें से 10 देशों द- नीदरलैंड्स, द यूनाइटेड किंगडम, डेनमार्क, सिंगापुर, जापान, संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया, इटली एवं मॉरीशस ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सहभागिता की। इन देशों ने समिट में सक्रिय रूप से भाग लिया। कुल 07 पार्टनर कंट्री सत्र आयोजित किए गए, जिसमें इन देशों के व्यापारिक प्रतिनिधिमंडलों ने व्यापार-सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों को प्रस्तुत किया। सहभागी देशों ने समिट के दौरान प्रदर्शनी में अपनी व्यावसायिक क्षमता का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही 41 देशों के लगभग 1,000 से अधिक प्रतिनिधियों ने 3-दिवसीय समिट में भाग लिया।
प्रभारी मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि समारोह के सफल आयोजन हेतु राज्य सरकार ने 16 देशों के 21 शहरों में अंतर्राष्ट्रीय निवेशक बैठकें आयोजित की। इन देशों में संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, बेल्जियम, स्वीडन, द नीदरलैंड्स, फ्रांस, मैक्सिको, ब्राजील, अर्जेंटीना, जापान, दक्षिण कोरिया, संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया सम्मिलित हैं। मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद नागपुर और चंडीगढ़ सहित भारत के 10 शहरों में राज्य सरकार द्वारा रोड-शोज (निवेशक संपर्क अभियान) आयोजित किए गए। साथ ही, प्रदेश के सभी 75 जनपदों में जिला-स्तरीय रोड-शो तथा 25 विभागीयध्क्षेत्र-विशिष्ट इन्वेस्टर्स मीट आयोजित की गईं। उत्तर प्रदेश सरकार ने आईटीध्आईटीईएस, डेटा सेंटर, ईएसडीएम, डिफेंस और एयरोस्पेस इलेक्ट्रिक वाहन, वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स, पर्यटन, टेक्सटाइल, एमएसएमई आदि सहित कई सेक्टर्स में निवेश आकर्षित करने के लिए 25 नीतियों को तैयार करके नीति-संचालित शासन के माध्यम से औद्योगिक विकास के लिए एक समग्र इकोसिस्टम बनाने के लिए कई सुधारात्मक कदम उठाए हैं। राज्य सरकार ने निवेश सारथी – ऑनलाइन एमओयू साइनिंग इंटरफेस, ऑनलाइन प्रोत्साहन प्रबंधन प्रणाली (ओआईएमएस) एवं निवेश मित्र 2.0 – ऑनलाइन क्लीयरेंसध्एनओसी फैसिलिटेशन(स्वीकृतियाँध्अनापत्ति प्रमाणपत्र निर्गत करने हेतु) प्लेटफॉर्म जैसे डिजिटल टूल्स की परिकल्पना की है, ताकि निवेश परियोजनाओं के पूर्ण जीवन-चक्र हेतु निवेशक सुविधा ढांचे को सक्षम किया जा सके।
जनपद शाहजहाँपुर के निवेश के विषय में बताते हुये प्रभारी मंत्री ने कहा कि लक्ष्य से करीब 90 गुना अधिक निवेश प्रस्ताव कराते हुये जनपद शाहजहाँपुर में 187 एमओयू के माध्यम से 66,962.08 करोड़ का निवेश प्रस्तावित हुआ है। प्रभारी मंत्री ने आश्वस्त क…

और पढ़े  उत्तरप्रदेश उपचुनाव- बड़ी कार्रवाई: समाजवादी पार्टी की शिकायत पर चुनाव आयोग की कार्रवाई, उपचुनाव के बीच यूपी में 5 पुलिसवाले सस्पेंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!