38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर व एंथम समेत पांच प्रतीकों का लॉन्चिंग कार्यक्रम रविवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में आयोजित होगा। राज्य के चार शहरों में बड़ी स्क्रीन पर लॉन्चिंग कार्यक्रम का सजीव प्रसारण होगा। भव्य आयोजन की तैयारियों के लिए खेल मंत्री रेखा आर्या ने शनिवार को उच्च स्तरीय बैठक की। उसके बाद कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
समारोह में राष्ट्रीय खेलों के लोगो, शुभंकर, एंथम, जर्सी और टाॅर्च की लॉन्चिंग की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय खेल राज्यमंत्री रक्षा खडसे, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा और खेल मंत्री रेखा आर्या शामिल रहेंगे। इस दौरान दो हजार से ज्यादा खिलाड़ी और युवाओं के शामिल होने की उम्मीद है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि आयोजन को भव्य बनाने की तैयारी की गई है। स्टेडियम के अंदर बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी। स्टेडियम के बाहर भी एक स्क्रीन पर लाइव टेलीकास्ट होगा। देहरादून में दो स्क्रीन के अलावा रुद्रपुर, हरिद्वार और हल्द्वानी में भी बड़ी स्क्रीन पर लॉन्चिंग का सजीव प्रसारण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त यूट्यूब पर भी यह कार्यक्रम लाइव होगा।