Breaking News

नैनीताल/भवाली: विश्व विख्यात कैंची धाम मेला पुलिस के लिए चुनौती ।।

Spread the love

नैनीताल/भवाली: विश्व विख्यात कैंची धाम मेला पुलिस के लिए चुनौती ।।

संवाददाता- सुनील कुमार

कैंची धाम मेला पुलिस के लिए चुनौती

हल्द्वानी 15 जून को विश्व विख्यात कैंची धाम में लगने वाला मेला नैनीताल पुलिस के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। यह माना जा रहा है कि देशभर से लाखों श्रद्धालु कैंची धाम में बाबा नीम करोली महाराज जी के दर्शन के लिए पहुंचेंगे। यही वजह है कि पुलिस ने 2 दिन का ट्रैफिक प्लान लागू किया है, जिसमें भवाली में 4 पार्किंग और दो मोटरसाइकिल पार्किंग बनाई गई है जो कि हल्द्वानी से कैची को जाने वाले लोग भवाली में पार्किंग के बाद सटल सेवा से कैंची धाम जा पाएंगे इसी प्रकार रानीखेत और अल्मोड़ा से आने वाले श्रद्धालु भी शटल सेवा से ही कैंची धाम पहुंचेंगे और पहाड़ों को जाने वाले यात्रियों के लिए अलग रूट तय किया गया है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे और यातायात के नियमों के साथ ही पार्किंग और नया ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है पुलिस की कोशिश रहेगी कि श्रद्धालुओं को बिना परेशानी के कैंची धाम के दर्शन कराए जा सके।

और पढ़े   उत्तरकाशी Tunnel Rescue: आखिरकार ज़िंदगी जीत गई- सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूर सुरक्षित बाहर आए, घटनास्थल के बाहर खुशी का माहौल।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES
%d bloggers like this: