हल्द्वानी:- आचार संहिता लगने के बाद सभी नेता उतरने लगे नीचे, सार्वजनिक स्थलों से 5 हजार पोस्टर-बैनर हटाए।
आचार संहिता लगने के बाद सरकारी मशीनरी ने जनपद में विभिन्न जगहों से पांच हजार बैनर, होर्डिंग, पोस्टर हटाए। सरकारी भवनों से भी 856 प्रचार सामग्री उतारी गई।
आचार संहिता लगने के बाद कार्रवाई संबंधी रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजनी होती है। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार पांच हजार फ्लेक्सी, पोस्टर, बैनर आदि को सार्वजनिक स्थल से हटाया गया। उप निर्वाचन अधिकारी पीआर चौहान के अनुसार विभागों को भवनों, परिसर, शासकीय कार्यालय पर बैनर, झंडे और होर्डिंग आदि को हटाने के साथ उसकी सूचना नोडल डाटा मैनेजमेंट को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। बताया कि चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी और राजनीतिक दलों की ओर से हैंड बिल, पोस्टर आदि सामग्री किसी प्रेस में छापी और छपवाई जाती है तो परिशिष्ट क और परिशिष्ट ख में वांछित सूचना के साथ एक प्रति कार्यालय में उपलब्ध करानी होगी।
कंट्रोल रूम सक्रिय-
जिला निर्वाचन कार्यालय में बनाए कंट्रोल रूम ने रविवार से काम करना शुरू कर दिया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करेगा। कोई भी व्यक्ति निर्वाचन से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकता है। इसी तरह एमसीएमसी कक्ष 24 घंटे एक्टिव रहेगा।