फॉरच्यूनर कार चोर: दिल्ली से चोरी हुई जेपी नड्डा की कार बनारस से हुई बरामद,नागालैंड लें जाकर देना था।

Spread the love

फॉरच्यूनर कार चोर: दिल्ली से चोरी हुई जेपी नड्डा की कार बनारस से हुई बरामद,नागालैंड लें जाकर देना था।

दिल्ली पुलिस ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की हरियाणा नंबर की फॉरच्यूनर कार को बनारस, यूपी से बरामद कर लिया है। कार ढूंढने के लिए बनी विशेष टीम ने 15 दिन में कार को ढूंढ निकाला। इन 15 दिनों में कार को नौ शहरों में ले जाया गया। कार पर सांसद का स्टीकर लगा हुआ था, ऐसे में दुरुपयोग होने का अंदेशा था।

पुलिस ने बड़कल के शाहिद और शिवांश त्रिपाठी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने कई साथियों के साथ क्रेटा कार से कार को चुराकर ले गए थे। शाहिद ने फरीदाबाद में पत्नी व बच्चों को बैठा लिया, ताकि पुलिस पकड़ न सके। बड़कल में इन्होंने नंबर प्लेट बदल ली थी। आरोपियों को यूपी ले जाते हुए पता लग गया था कि ये भाजपा अध्यक्ष की कार है, बावजूद आरोपियों में खौफ पैदा नहीं हुआ।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की कार रविदास मार्ग, अरोड़ा प्रॉपर्टी के सामने, गोविंदपुरी इलाके से 18 व 19 की रात चोरी हुई थी। उनका चालक जोगिंदर सिंह कार को अपने घर ले गया था। दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने एसीपी दिलीप सिंह व जिले के वाहन चोरी निरोधक दस्ता प्रभारी राजेंद्र सिंह डागर की देखरेख में करीब 12 पुलिसकर्मियों की विशेष टीम तैयार की।
ये टीम 20 मार्च को ही दिल्ली से यूपी व हरियाणा के लिए रवाना हो गई थी। आरोपी शाहिद ने बताया कि वह दिल्ली कार चोरी करने क्रेटा से आए थे। पुलिस ने इस कार को भी बरामद कर लिया है। गोविंदपुरी, दिल्ली, फरीदाबाद, बड़कल, अलीगढ़, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बरेली, लखनऊ और बनारस के बाद कार को आगे नागालैंड ले जाया जा रहा था। आरोपियों ने खुलासा किया है कि उन्होंने डिमांड पर कार चुराई थी। भाजपा अध्यक्ष की कार चोरी हुई थी, ऐसे में दिल्ली पुलिस की साख दांव पर थी।

और पढ़े  आईसीआईसीआई बैंक- अब इतने पैसे रखने होंगे खाते में, मिनिमम बैलेंस की लिमिट को लेकर बैंक का यू-टर्न

Spread the love
  • Related Posts

    Accident: पश्चिम बंगाल में सड़क हादसा, 10 तीर्थयात्रियों की मौत, 35 लोग घायल

    Spread the love

    Spread the love     पश्चिम बंगाल के बर्दवान में बिहार जा रही बस हादसे का शिकार हो गई। यात्री बस एक ट्रक से जा टकराई। इस भीषण हादसे में 10…


    Spread the love

    जश्न-ए-आजादी: आज भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है लालकिले से लेकर देश के कोने-कोने तक, स्वतंत्रता दिवस की धूम

    Spread the love

    Spread the love   भारत आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 12वीं बार लालकिले पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने लालकिले की…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *