ब्रेकिंग न्यूज :

Covid-19 : भारत में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार,फिर मिले 8582 नए केस 4 मरीजों की हुई मौत|

Spread the love

भारत में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 8582 मामले दर्ज किए गए हैं। यह संख्या कल की तुलना में 253 ज्यादा है। आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को 8329 नए कारोना मरीज सामने आए थे।

आए दिन बड़ी संख्या में नए कोरोना मरीज मिलने के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। नए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब 44, 513 सक्रिय कोरोना मरीज हैं। जबकि, एक दिन पहले तक इनकी संख्या 40,370 थी। हालांकि, राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटों में चार मरीजों की मौत हुई। यानी संक्रमण दर बढ़ने के बावजूद मृत्यु दर नहीं बढ़ी है। देश में अब तक 524761 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं।

संक्रमण दर में इजाफा
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच संक्रमण दर में भी इजाफा दर्ज किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 2.71 प्रतिशत पहुंच गई है। जबकि, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.02 फीसदी है। वहीं रिकवरी रेट 98.68 प्रतिशत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!