छत्तीसगढ़ / रायपुर:- उमा धोते द्वारा आयोजन समर कैंप में निशुल्क प्रशिक्षण, विद्यार्थियों को भविष्य को उज्जल बनाने में एक और नई पहल….
डीपीएस स्कूल की शिक्षिका श्रीमती उमा धोते द्वारा दिया जा रहा है समर कैंप में निशुल्क प्रशिक्षण
शासकीय शालाओंमें चलाए जा रहे समर कैंप में श्रीमती उमा धोते द्वारा विभिन्न आर्ट एंड क्राफ्ट प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला नरदहा एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला त्रिमूर्ति नगर आत्मानंद स्कूल आर्ट एंड क्राफ्ट का प्रशिक्षण प्रारंभिक दिनों से दिया जा रहा है जिसमें मोमबत्ती बनाना , साबुन बनाना , पेपर बैग
बनाना लैंप बनाना ड्राई फ्लावर वॉल हैंगिंग मल्टीपरपज स्टैंड का प्रशिक्षण दिया गया सभी विद्यार्थियों ने सारी चीज बनाई अंतिम दिन में उनके बनाए हुए सामान का प्रदर्शनी किया जाएगा सभी बच्चों ने बहुत उत्साह दिखाया और सारी चीजों को बहुत खूबसूरती से बनाया ऐसी चीज बनाएं जिससे बनाकर सेल करके अपनी जीविका चला सके डिजाइनर कैंडल डिजाइनर एनवेलप साबुन ऐसी चीज हैं जो लोगों को बहुत लुभा रही है श्रीमती उमा धोते द्वारा 2010 से नरदहा गांव के विभिन्न क्षेत्रों में आंगनवाड़ी ,स्कूल ,पंचायत भवन, 80 जगह पर निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता रहा है प्रतिवर्ष बालिकाये, महिलाएं व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात विभिन्न हैंडीक्राफ्ट वस्तुओं को तैयार होने के पश्चात सेल करके इन्हें सारा प्रॉफिट दिया जाता है अभी तक जरूरतमंद महिलाओं को मशीन प्रदान करके । कपड़ों की बैग एवं मेक्रम वर्क से बने समान अनेक हैंडीक्राफ्ट वस्तुओं को बनाकर सेल किया जाता है और इसका पूरा प्रॉफिट बनाने वाले महिलाओं एवं बालिकाओं को दिया जाता है जिससे उनमें आत्मविश्वास तो जागृत होता ही है साथ में अपने घर परिवार चलाने में आर्थिक सहयोग भी कर पाते हैं निशुल्क प्रशिक्षण देने का मात्र एक उद्देश्य की महिलाएं एवं बालिकाएं आत्मनिर्भर हो एवं अपनी प्रतिभा को सही दिशा में ले जाए छोटे बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट का प्रशिक्षण प्रतिवर्ष गर्मी की छुट्टी में दिया जाता रहा है नरदहा, बाराडेरा,चंदखुरी फार्म, सेमरिया , आदि शासकीय स्कूलों के 35 बच्चों को पिछले 5 वर्ष से फाइन आर्ट का प्रशिक्षण प्रदान करने के पश्चात उन्हें परीक्षा दिलाकर डिप्लोमा एवं विशारद कोर्स करवा रही है उमा छोटे द्वारा यह प्रयास इसलिए किया जा रहा है जिससे योग्य विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा निखारने का सही अवसर मिल सके और विद्यार्थी अपना भविष्य बना सके शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला नरदहा स्कूल की प्राचार्य श्रीमती पार्वती मेहता द्वारा उमा धोते का सम्मान किया गया तथा आत्मानंद स्कूल त्रिमूर्ति नगर की प्राचार्य श्रीमती कीर्ति सोनी द्वारा आभार व्यक्तकिया गया एवं उमा धोते के कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।