अयोध्या: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने परिवार संग उतारी रामलला की आरती

Spread the love

 

प्रभु श्रीराम की नगरी में बृहस्पतिवार तड़के भक्ति और आस्था का अनुपम संगम देखने को मिला। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सुबह छह बजे की शृंगार आरती में सहभागिता की। आरती के दौरान उन्होंने श्रद्धा से आराध्य के दर्शन किए और मंदिर की दिव्यता एवं भव्यता को देख कर निहाल नजर आईं।

केंद्रीय वित्त मंत्री ने अपने परिवार संग प्रभु श्रीरामलला की आरती उतारी और श्रीराम दरबार व मां दुर्गा के दर्शन किए। आरती के दौरान श्रीरामलला का दरबार भक्ति रस से सराबोर हो उठा। सरयू तट से आती मंद बयार और मंदिर प्रांगण में गूंजते भजनों ने वातावरण को और भी पवित्र बना दिया। वित्त मंत्री ने दीप प्रज्ज्वलन के बाद आरती में शामिल श्रद्धालुओं के साथ जय श्रीराम का उद्घोष किया। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने वित्त मंत्री को मंदिर परिसर का भ्रमण कराया और निर्माण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। निर्मला सीतारमण ने मंदिर के भव्य स्वरूप को देखकर आस्था और गर्व की भावना व्यक्त की।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से वित्त मंत्री का पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया गया। पुजारियों ने उन्हें प्रसाद भेंट किया। इस दौरान मंदिर परिसर की सुरक्षा, दर्शन व्यवस्था और विकास योजनाओं पर भी चर्चा हुई। उनके साथ उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, कृषि मंत्री व अयोध्या जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, एसपी सुरक्षा डॉ. बलरामाचारी दुबे भी मौजूद रहे।

कुबेर टीला पर किया रुद्राभिषेक
वित्त मंत्री करीब ढ़ाई घंटे परिसर में रहीं। उन्होंने कुबेर टीला स्थित देवाधिदेव महादेव का रुद्राभिषेक भी किया। शेषावतार मंदिर व सप्त मंडप में बने ऋषि-महर्षियों के मंदिर को भी निहारा। चंपत राय ने उन्हें शेषावतार मंदिर की विशेषता बताई। परकोटा में बने छह मंदिरों में भी उन्होंने दर्शन-पूजन किया। राम मंदिर दर्शन के बाद वे गुप्तार घाट पहुंची और मां सरयू की पूजा-अर्चना की।

और पढ़े  55 दिन बाहर रहने के बाद अब फिर सलाखों के पीछे भेजे आजम खां, रामपुर की जेल में बैरक नंबर एक नया ठिकाना

Spread the love
  • Related Posts

    55 दिन बाहर रहने के बाद अब फिर सलाखों के पीछे भेजे आजम खां, रामपुर की जेल में बैरक नंबर एक नया ठिकाना

    Spread the love

    Spread the love   55 दिन खुली हवा में सांस लेने के बाद सपा नेता आजम खां को रामपुर जेल भेज दिया गया। पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम इसी साल 25…


    Spread the love

    Road Accident-: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पलटी डबल डेकर बस, 3 यात्रियों की मौत…दो दर्जन से अधिक घायल

    Spread the love

    Spread the loveकानपुर में बिल्हौर के अरौल थानाक्षेत्र अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से बिहार जा रही एक डबल डेकर बस…


    Spread the love