अयोध्या- इंग्लैंड के मेयर ने किए भगवान रामलला के दर्शन: UP में करेंगे 2500 करोड़ का निवेश, तीन हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

Spread the love

 

योध्या पहुंचे इंग्लैंड के वेलिंगबोरो शहर के मेयर राज मिश्र ने बृहस्पतिवार को रामलला के दर्शन करके आशीर्वाद लिया। इस मौके पर अयोध्या के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी और पार्षदों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान राज मिश्र के साथ इंग्लैंड से 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी पहुंचा है।

दर्शन के बाद पत्रकारों से बातचीत में मेयर राज मिश्र ने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे सौभाग्यपूर्ण क्षण है। जब से अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है, तब से वह रामलला के दर्शन की प्रतीक्षा कर रहे थे। देर से आने पर उन्होंने भगवान रामलला से क्षमा भी मांगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ भारत के नहीं, बल्कि विश्व के नेता हैं। उन्होंने जिस दूरदृष्टि से अयोध्या का विकास कराया है, वह वाकई काबिले-तारीफ है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था सुधार करके पर्यटन को नई दिशा दी है।

भारत और इंग्लैंड के बीच संबंध लगातार मजबूत हो रहे

राज मिश्र ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश में 2500 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहे हैं। यह निवेश एआई डेवलपमेंट सॉल्यूशन प्रोजेक्ट के तहत होगा। इसके माध्यम से तीन हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। एक हजार प्रत्यक्ष और दो हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। कहा कि भारत और इंग्लैंड के बीच संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं। विदेशों में बसे भारतीयों के लिए अयोध्या आना अब गर्व का विषय बन गया है। बता दें कि राज मिश्र मूल रूप से प्रदेश के मिर्जापुर जिले के निवासी हैं।

और पढ़े  बिजली बकायदारों पर सख्ती, 50 हजार बिल होते ही काट दी जाएगी बिजली, आज से घर-घर जाएंगी टीमें

Spread the love
  • Related Posts

    55 दिन बाहर रहने के बाद अब फिर सलाखों के पीछे भेजे आजम खां, रामपुर की जेल में बैरक नंबर एक नया ठिकाना

    Spread the love

    Spread the love   55 दिन खुली हवा में सांस लेने के बाद सपा नेता आजम खां को रामपुर जेल भेज दिया गया। पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम इसी साल 25…


    Spread the love

    Road Accident-: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पलटी डबल डेकर बस, 3 यात्रियों की मौत…दो दर्जन से अधिक घायल

    Spread the love

    Spread the loveकानपुर में बिल्हौर के अरौल थानाक्षेत्र अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से बिहार जा रही एक डबल डेकर बस…


    Spread the love