अयोध्या- सीओ आशुतोष त्रिपाठी एवम व्यापारी नेताओं के बीच हुई वार्ता ।
नया घाट चौकी पर नवागत सीओ आशुतोष त्रिपाठी एवम व्यापारी नेताओं तथा व्यापारियों के मध्य समस्याओं के निराकरण संबंधित वार्ता हुई। व्यापारी नेताओं ने अपने प्रतिष्ठानों में बिक्री हेतु लाने, ले जाने वाली समस्याओं से सी, ओ, श्री त्रिपाठी को अवगत कराया। श्री त्रिपाठी ने व्यापारियों की मांग पर व्यापार मंडल का परिचय पत्र बनवाने का सुझाव दिया जिसे देख कर पुलिस।
बैरियरो पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा व्यापारियों को उनका सामान उनकी दुकानों तक लाने ले जाने की अनुमति दी जायेगी। क्षेत्राधिकारी द्वारा व्यापारियों को अपना मोबाइल नम्बर भी नोट कराया गया। श्री त्रिपाठी ने कहा कि यदि किसी भी व्यापारी को कोई दिक्कत हो तो वह कभी भी उनसे फोन से भी संपर्क कर अपनी समस्या मेरे संज्ञान में ला सकता है, मैं व्यापारियों एवम जनता की सेवा
हेतु सतत प्रतिबद्ध रहूंगा, उन्होंने ये भी कहा कि कोई भी कभी भी मेरे कार्यालय में भी मुझसे वेझिझक मुलाकात कर सकता है। इस अवसर पर वरिष्ठ व्यापारी नेता प्रेम शंकर मिश्र, वरिष्ठ व्यापारी नेता एवम पूर्व चेयरमैन नगर पालिका अयोध्या राधेश्याम गुप्ता, व्यापार
मंडल अध्यक्ष पंकज गुप्ता, नंद लाल गुप्ता, बैज नाथ गुप्ता, विकास गुप्ता, विनोद कुमार श्रीवास्तव संजय गुप्ता, शक्ति जायसवाल, विपिन यादव, श्याम सुंदर कशेरा, विनोद पाठक, अनिल मौर्या, रामजी निगम, मोनू गुप्ता सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।