बड़ी खबर: प्रधानमंत्री मोदी ने लाॅन्च की अमृत भारत स्टेशन योजना, 508 स्टेशनों का होगा नवीनीकरण,लालकुआं रेलवे स्टेशन भी है देश के 508 रेलवे स्टेशनों में शामिल..
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 508 रेलवे स्टेशनों का हुआ शिलान्यास”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया सभी स्टेशनों का शिलान्यास”
लालकुआ रेलवे स्टेशन पर भी होगें अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत र्विकास कार्य”लालकुआं रेलवे स्टेशन भी है देश के 508 रेलवे स्टेशनों में शामिल”
लालकुआं रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए मिले 23 करोड़ रूपये”हरिद्वार को 30 करोड़ और रूड़की स्टेशन को मिली 29 करोड़ रूपये की मंजूरी।
लालकुआं रेलवे स्टेशन पर चल रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम”कार्यक्रम में केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट सहित जिले के कई भाजपा विधायक एंव पदाधिकारीगण है मौजूद”भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी है मौजूद।