देश के दूसरे हिस्सों में रविवार शाम को ईद-उल-फितर का चांद नजर नहीं आया। देर शाम दिल्ली की जामा मस्जिद के नायब इमाम सैयद शाबान बुखारी ने ऐलान किया कि देशभर में ईद-उल-फितर मंगलवार को मनाई जाएगी। माना जा रहा था कि रविवार को शायद चांद के दीदार हो जाएंगे और सोमवार को ईद मनाई जाएगी। रविवार को वीकएंड होने की वजह से पुरानी दिल्ली के बाजार खरीदारों की भीड़ से पटे रहे। लोगों ने जमकर सेवई, टोपी, इत्र, ड्राइफ्रूट, कुर्ता पजामा व अन्य सामान खरीदा। राजधानी के बाकी मुस्लिम बाहुल्य इलाकों का भी यही हाल रहा।
कोरोना की वजह से पिछले दो साल रमजान के महीना लगभग फीका ही रहा। पाबंदियों की वजह से बाजार बंद रहे। लेकिन इस साल बाजारों में पिछले सालों की तरह रौनक रही। पूरे ही माह लोगों ने पुरानी दिल्ली में अलग-अलग तरह के जायकों का लुत्फ उठाया। रमजान के महीने में कुछ ऐसे व्यंजन बनाए जाते हैं जो सिर्फ पूरे साल इसी माह में देखने को मिलते हैं। दिल्ली-एनसीआर के अलावा दूर-दूर से लोग इन खानों का लुत्फ उठाने के लिए आते हैं।