आज तहसील दिवस के उपलक्ष्य पर लालकुआं तहसील में विधायक नवीन दुम्का व तहसीलदार नितेश डागर संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा विभिन्न प्रकार की पेंशन,लेबर कोर्ट,आर्थिक सहायता,राशन कार्ड सम्बन्धित कार्य एवम अन्य प्रकार की जनसमस्यो को सुना व मौके पर उनका निस्तारण किया। इस दौरान पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल,एलसी कमल जोशी, आरके मोहित बोरा,मंडल अध्यक्ष नारायण बिष्ट महामंत्री मुकेश सिंह धर्मवीर गौतम ने पवन चौहान हेमन्त नरूला अरुण प्रकाश हरीश नैनवाल रोहित आदि व्यक्ति उपस्थित रहे।
तहसील दिसव पर विधायक द्वारा किया गया सैकड़ो जन समस्याओं का निस्तारण
