पीएम मोदी के पारिवारिक गुरु भद्रतुंगा में कर रहे साधना।

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पारिवारिक गुरु महामंडेश्वर अभिराम दास त्यागी इन दिनों सरयू नदी का उद्गम स्थल मानी जाने वाली सहस्त्रधारा के निकट भद्रतुंगा में साधना में लीन हैं। बीच-बीच में वह शिष्यों के साथ क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को सरयू की महत्ता के बारे में भी बता रहे हैं। सरमूल, सहस्त्रधारा, भद्रतुंगा विकास समिति के सलाहकार दयाल कुमल्टा के अनुसार महामंडलेश्वर त्यागी के अलावा सहस्त्रधारा और भद्रतुंगा में अन्य साधक भी साधना के लिए आए हुए हैं। कोरोना काल में जहां दूसरे पर्यटन और धार्मिक पर्यटन स्थलों पर सन्नाटा छाया हुआ है, वहीं भगवान बागनाथ की वासस्थली बागेश्वर के धार्मिक पर्यटन स्थलों में देशी- विदेशी सैलानियों के साथ ही तमाम संत उपासना कर रहे हैं। सरमूल-सहस्त्रधारा, भद्रतुंगा उपासकों से गुलजार है। उपासकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पारिवारिक गुरु महामंडलेश्वर अभिराम दास त्यागी भी शामिल हैं। उन्हें सिद्धि प्राप्त संत बताया जाता है। दयाल कमुल्टा ने बताया कि महामंडलेश्वर त्यागी 11 मई से भद्रतुंगा में साधना कर रहे हैं, जो 13 जून तक चलेगी। वह 14 जून को गुजरात प्रस्थान कर जाएंगे। सहस्त्रधारा और भद्रतुंगा धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में जिले का प्रमुख स्थल बनता जा रहा है। कोरोना काल में भी यह सिलसिला रुका नहीं। कोरोना काल में देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु भद्रतुंगा और सहस्त्रधारा की यात्रा पर आए। अप्रैल और मई में 500 से अधिक श्रद्धालु यहां आ चुके हैं। साधक साथ में आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट लेकर आ रहे है।

पावन सरयू नदी का उद्गम स्थल सहस्त्रधारा कपकोट के दूरस्थ गांव झूनी से आगे पड़ता है। इसे सरमूल नाम से भी जाना जाता है। सरमूल जाने के लिए बागेश्वर से पतियासार तक पक्की सड़क है। पतियासार से भद्रतुंगा तक पांच किमी कच्ची सड़क बनी है। वहां से सात किमी की पैदल दूरी पर सहस्त्रधारा है। सरमूल की एक पहाड़ी से जल सौ धाराओं में विभक्त होकर नीचे गिरता है, जहां जलधारा गिरती है, उस स्थान को सहस्त्रधारा कहा जाता है

और पढ़े  उत्तराखंड में आज शाम 5 बजे थमेगा पहले चरण के प्रचार का शोर, आठ पोलिंग पार्टियां रवाना

Spread the love
  • Related Posts

    हरिद्वार भगदड़- माता के दर्शन के लिए जा रहे थे श्रद्धालु, फैली अफवाह और हो गया हादसा,भीड़ में दबे लोग..

    Spread the love

    Spread the loveरविवार की सुबह मनसा देवी मंदिर दर्शन जाने वाले श्रद्धालुओं ने सोचा भी नहीं होगा कि वे काल के गाल में समा जाएंगे। मंदिर जाने वाले पैदल मार्ग पर…


    Spread the love

    हरिद्वार: मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 6 श्रद्धालुओं की मौत, 30 घायल, CM ने जताया दुख

    Spread the love

    Spread the love     उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हुआ है। भगदड़ में छह लोगों की मौत की खबर है।…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *