
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार की गई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की इंस्टाग्राम आईडी मेटा ने सस्पेंड कर दी है। वे “Travel with Jo” नामक ट्रैवल व्लॉग चैनल चलाती थीं, जिसके यूट्यूब पर 3.77 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं। ज्योति के इंस्टाग्राम पेज पर जाने पर Sorry, this page isn’t available का मैसेज मिल रहा है।
जासूसी के आरोप और अंतरराष्ट्रीय यात्रा की जांच
इसके बाद, 2023 और 2024 में उन्होंने कई बार पाकिस्तान की यात्रा की। इन यात्राओं को स्पॉन्सर किया गया और इसी दौरान उनकी दानिश से नजदीकियां बढ़ीं। इन यात्राओं के दौरान उन्होंने पाकिस्तान को सकारात्मक रूप में दिखाने वाला कंटेंट यूट्यूब पर अपलोड किया। मल्होत्रा की इन यात्राओं और उनके वित्तीय लेनदेन की जांच अब शुरू कर दी गई है। जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या उन्हें पाकिस्तान से किसी प्रकार की आर्थिक सहायता मिली थी।