लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान शुरू, पीएम मोदी थोड़ी देर में वोट डालने पहुंचेंगे।।
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है। आज गुजरात की 25, उत्तर प्रदेश की 10, महाराष्ट्र की 11, कर्नाटक की 14 सीटों समेत कुल 93 सीटों पर मतदान हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की है।
पीएम मोदी थोड़ी देर में वोट डालने पहुंचेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मतदान के लिए अपने गृह राज्य पहुंच चुके हैं। दोनों सोमवार रात गुजरात पहुंचे। मोदी अहमदाबाद के रानीप इलाके में ‘निशान हायर सेकेंडरी स्कूल’ के परिसर में स्थित एक मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। शाह नारानपुरा इलाके में एक पोलिंग बूथ पर वोट डालेंगे।