खबर अपडेट-विमान क्रैश: राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान क्रैश,अब तक 18 लोगों की मौत
नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक बड़ा विमान हादसा हुआ। यहां के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार सुबह उड़ान भरने के दौरान सौर्य एयरलाइन कंपनी का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें 19 लोग सवार थे। इनमें से 18 लोगों की मौत की बात सामने आई है। हादसा कितना भयानक था इसका अंदाजा तस्वीरों से साफ लगाया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान पोखरा जा रहा था और सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
हवाई अड्डे पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि विमान के पायलट को अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि विमान में लगी आग को बुझा दिया गया है। पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर मौजूद हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पोखरा जाने वाले विमान के उड़ान भरने के दौरान रनवे से बाहर निकल जाने के कारण यह दुर्घटना हुई। विमान में चालक दल के सदस्यों सहित 19 लोग सवार थे।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुर्घटनास्थल से 18 शव बरामद किए गए हैं। जहाज के कैप्टन एमआर शाक्य को अस्पताल ले जाया गया है।
घटना स्थल का वीडियो सामने आई है। जिसमें साफ नजर आ रहै है कि विमान आग का गोला बन गया है। आग लगने के बाद विमान से निकल रहे काले धुएं का गुबार दूर-दूर से नजर आ रहा है। हादसे के बाद काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एहतियातन बंद कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विमान का नंबर 9N – AME (CRJ 200) था। नेपाल में लगातार हो रही बारिश की वजह से भी रनवे पर लैंडिंग और टैकऑफ में समस्या हो रही है।