Vacancy 2025: UPSC में 241 पदों पर निकली भर्ती, 50 साल तक की उम्र वालों के लिए खबर, पढ़ें…

Spread the love

 

 

संघ लोक सेवा आयोग ने साइंटिफिक ऑफिसर, स्पेशलिस्ट, डिप्टी डायरेक्टर, लीगल ऑफिसर समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती अभियान के अंतर्गत कुल 241 रिक्त पदों को भरा जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 17 जुलाई 2025 तक चलेगी। इसके अलावा उम्मीदवार 18 जुलाई, 2025 तक ऑनलाइन फीस का भुगतान कर सकते हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

किन-किन पदों पर हो रही है भर्ती?

भर्ती अधिसूचना के अंतर्गत विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में कई महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं। इन पदों में विशेषज्ञ, वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक, प्रबंधक ग्रेड-I / अनुभाग अधिकारी, ट्यूटर, सहायक विधायी परामर्शदाता, ग्रेड II (जूनियर स्केल), जूनियर वैज्ञानिक अधिकारी, उप विधायी परामर्शदाता, प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ डिजाइन अधिकारी, वैज्ञानिक बी, कानूनी अधिकारी, दंत सर्जन, सहायक पशु चिकित्सा सर्जन, खान सुरक्षा के सहायक निदेशक, उप निदेशक, डायलिसिस चिकित्सा अधिकारी, वैज्ञानिक अधिकारी, सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी, क्षेत्रीय निदेशक, सहायक शिपिंग मास्टर और सहायक निदेशक और नॉटिकल सर्वेयर-सह-उप निदेशक जैसे पद शामिल हैं।

 

पात्रता और शैक्षणिक योग्यता

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास B.Sc, B.Tech/B.E, LLB, BVSc, M.Sc, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, या MS/MD जैसी डिग्रियां होना आवश्यक है। हर पद की शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और अन्य मापदंड अलग-अलग हैं, जिन्हें जानने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए।

आयु सीमा 

यूपीएससी भर्ती 2025 के तहत विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 30 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, यह आयु सीमा पदों के अनुसार भिन्न हो सकती है, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे संबंधित पद के लिए निर्धारित आयुसीमा की पुष्टि आधिकारिक अधिसूचना से अवश्य करें।

आवेदन शुल्क 

आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 25 रुपये का शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा, जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), दिव्यांग (PwBD) और पूर्व सैनिक (Ex-Servicemen) वर्ग के उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों के प्रदर्शन का मूल्यांकन 75:25 के अनुपात में किया जाएगा, जिसमें 75 प्रतिशत वेटेज लिखित परीक्षा को और 25 प्रतिशत वेटेज साक्षात्कार को दिया जाएगा। इस प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों की समग्र योग्यता और पात्रता का न्यायसंगत मूल्यांकन सुनिश्चित किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

  • UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “Recruitment” सेक्शन में “Online Recruitment Application (ORA)” लिंक पर क्लिक करें।
  • खुद को रजिस्टर करें या लॉगिन करें।
  • संबंधित पद का चयन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
  • दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद उसकी प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें।
और पढ़े  2025 Vacancy: इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली 3700 से ज्यादा सरकारी नौकरियां! आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानिए पात्रता और वेतन

Spread the love
  • Related Posts

    2025 Vacancy: इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली 3700 से ज्यादा सरकारी नौकरियां! आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानिए पात्रता और वेतन

    Spread the love

    Spread the love     सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड-II/एग्जीक्यूटिव…


    Spread the love

    सरकारी नौकरी: अगर एयरफोर्स या आर्मी में जाने का है सपना, तो जल्दी से भरें इन दो भर्तियों के फॉर्म, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

    Spread the love

    Spread the love   देशभर में बड़ी संख्या में युवा डिफेंस सेक्टर में नौकरी पाने का सपना देखते हैं। अगर आप भी भारतीय सेना या वायुसेना में नौकरी पाना चाहते…


    Spread the love