
संघ लोक सेवा आयोग ने साइंटिफिक ऑफिसर, स्पेशलिस्ट, डिप्टी डायरेक्टर, लीगल ऑफिसर समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती अभियान के अंतर्गत कुल 241 रिक्त पदों को भरा जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 17 जुलाई 2025 तक चलेगी। इसके अलावा उम्मीदवार 18 जुलाई, 2025 तक ऑनलाइन फीस का भुगतान कर सकते हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
किन-किन पदों पर हो रही है भर्ती?
भर्ती अधिसूचना के अंतर्गत विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में कई महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं। इन पदों में विशेषज्ञ, वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक, प्रबंधक ग्रेड-I / अनुभाग अधिकारी, ट्यूटर, सहायक विधायी परामर्शदाता, ग्रेड II (जूनियर स्केल), जूनियर वैज्ञानिक अधिकारी, उप विधायी परामर्शदाता, प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ डिजाइन अधिकारी, वैज्ञानिक बी, कानूनी अधिकारी, दंत सर्जन, सहायक पशु चिकित्सा सर्जन, खान सुरक्षा के सहायक निदेशक, उप निदेशक, डायलिसिस चिकित्सा अधिकारी, वैज्ञानिक अधिकारी, सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी, क्षेत्रीय निदेशक, सहायक शिपिंग मास्टर और सहायक निदेशक और नॉटिकल सर्वेयर-सह-उप निदेशक जैसे पद शामिल हैं।