Recruitment 2025:- AIIMS में जूनियर रेजिडेंट के पदों पर आवेदन का आखिरी मौका! अभी इस लिंक से फॉर्म भरे 

Spread the love

 

ल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज () आज जूनियर रेजिडेंट (नॉन-एकेडमिक) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त कर देगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (aiimsexams.ac.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 220 रिक्तियों को भरना है।

आवेदन की अंतिम तिथि 3 जुलाई निर्धारित है, जिसमें कार्डियोलॉजी, ब्लड बैंक, इमरजेंसी मेडिसिन, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी सहित कई विभागों को शामिल किया गया है।

 

आवेदन के लिए जरूरी शर्तें

वे उम्मीदवार जो अपनी एमबीबीएस या बीडीएस डिग्री तीन साल से पहले पूरी नहीं कर चुके हैं, वे इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन नहीं कर सकते। साथ ही, चयनित उम्मीदवारों के पास दिल्ली मेडिकल काउंसिल (DMC) या डेंटल काउंसिल (DDC) का वैध पंजीकरण होना जरूरी है।

कार्यकाल और प्राथमिकता नियम

हर चयनित उम्मीदवार को अधिकतम तीन कार्यकाल (प्रत्येक 6 महीने) की अनुमति दी जाएगी। पहले कार्यकाल के लिए एम्स दिल्ली से एमबीबीएस पास करने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बाद यदि पद खाली रहते हैं, तो वे अन्य संस्थानों के उम्मीदवारों को दिए जाएंगे।

वेतन और भत्तों का विवरण

जूनियर रेजिडेंट पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार लेवल 10 के तहत वेतन मिलेगा। प्रारंभिक वेतन 56,100 रुपये प्रति माह होगा। इसके अलावा, उन्हें सरकारी नियमों के अनुसार महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA) और यात्रा भत्ता (TA) जैसे अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।

सुरक्षा राशि जमा करना अनिवार्य

जो उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेना चाहते हैं, उन्हें 25,000 रुपये की सुरक्षा राशि जमा करनी होगी। यह राशि इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (EFT) के जरिए भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से पहले जमा करना जरूरी है।

और पढ़े  सरकारी नौकरी: अगर एयरफोर्स या आर्मी में जाने का है सपना, तो जल्दी से भरें इन दो भर्तियों के फॉर्म, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं
  • अब होमपेज पर जूनियर इंजीनियर रजिस्ट्रेशन 2025 लिंक पर क्लिक करें
  • यहां अपना पंजीकरण कराएं और आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएं
  • अब फॉर्म भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें।
  • अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले लें।

Spread the love
  • Related Posts

    2025 Vacancy: इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली 3700 से ज्यादा सरकारी नौकरियां! आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानिए पात्रता और वेतन

    Spread the love

    Spread the love     सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड-II/एग्जीक्यूटिव…


    Spread the love

    सरकारी नौकरी: अगर एयरफोर्स या आर्मी में जाने का है सपना, तो जल्दी से भरें इन दो भर्तियों के फॉर्म, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

    Spread the love

    Spread the love   देशभर में बड़ी संख्या में युवा डिफेंस सेक्टर में नौकरी पाने का सपना देखते हैं। अगर आप भी भारतीय सेना या वायुसेना में नौकरी पाना चाहते…


    Spread the love