राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर झंडारोहण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। गणतंत्र के अवसर पर राम नगरी अयोध्या में तिरंगा शान से लहराया।
पुलिस लाइन में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। पुलिस के जवानों ने कदमताल मिलाया और शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक तिरंगा झंडा फहराया गया।
सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में भी ध्वजारोहण किया गया। सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में भी धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस दौरान हर तरफ उल्लास छाया रहा।