अयोध्या- संस्थान ने मनाया सेना के वीर जवानों के साथ रक्षाबंधन उत्सव
रघुवंशी अयोध्या वासी सेवा संस्थान वा स्वदेश कन्या विवाह समिति द्वारा आयोजित भाई बहन के अटूट प्रेम वा स्नेह को समर्पित राखी उत्सव का कार्यक्रम अयोध्या एयरपोर्ट रोड स्थित चांदपुर हरिवंश 63 बटालियन सीआरपीएफ कैंट में धूमधाम से मनाया गया कार्य क्रम में श्री सतीश दुबे जी(कमांडेंट ),श्री पवन कुमार उपाध्याय(सेकंड इन कमांड),श्री स्वतंत्र शुक्ला(सेकंड इन कमांड), जी को श्री मती प्रतिभा यादव जी ने राखी बांध कर शुभकामनाएं दिया वही श्री पवन कुमार उपाध्याय जी (सेकंड इन कमांड) ने संस्थान का सराहना करते हुए कहा की हम सभी के लिए परम सौभाग्य की बात है राखी के इस पर्व पर आप सभी बहनों के स्नेह से अभिभुत हु यह पर्व भाई और बहन के बीच साझा किए जाने वाले बिना शर्त प्यार का प्रतीक है। उनके बीच का बंधन प्यार, स्नेह और देखभाल से पोषित होता है। वही संस्थान के अध्यक्ष लवकुश चौरसिया ने कहा कि हम हमारे टीम के लिए बहुत ही गौरव का क्षण है कि आज हमारी बहने उनको रक्षा सूत्र बांध रही हैं जो देश की सेवा में दिन-रात समर्पित है कार्य क्रम में इंद्रीश चौरसिया ,प्रियंका सिंह, वंदना साह , रीता शर्मा, सचिन चौरसिया , अरून यादव, मनोज यादव अर्चना चौधरी ,निखिल सिंह, रूबी गुप्ता , खुशी, आयुषी, रीया ,मानसी गुप्ता वा सीआरपीएफ के सैकड़ो सैनिक सामिल रहे