चिकित्सा कैंप को लेकर सारथी फाउंडेशन समिति की हुई बैठक।
आज दिनांक 10 दिसंबर 2023 को सारथी फाउंडेशन समिति की एक बैठक विमल कुंज छोटी मुखानी मैं संपन्न हुई। बैठक में आगामी लगने वाले चिकित्सा कैंप को लेकर विस्तार से सभी सदस्यों से चर्चा वार्ता की गई। बैठक में स्थान और समय को लेकर भी गहन चर्चा कर निश्चित किया गया।
आज की बैठक में बोलते हुए संस्था के *संस्थापक संयोजक नवीन पंत* ने कहा कि संस्था हमेशा समाज में बेहतर कार्य करने के लिए जानी जाती है तो हम सभी को उनके अनुरूप कार्य कर चिकित्सा शिविर को भी सफल बनाना है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस कैंप का फायदा उठा सकें।
बैठक का संचालन *ज्ञानेंद्र जोशी* द्वारा किया गया।
आज की बैठक में नवीन पंत,ज्ञानेंद्र जोशी,योगेश पांडे,जाकिर हुसैन,मंजू सनवाल,हेमा जोशी,मीना शाही,पूजा पंत,भावना जोशी,गीता बेलवाल,वर्षा टंडन,रंजना जोशी,रमा जोशी,तारा बिष्ट,बबिता टकवाल,कमला जोशी,आनंद आर्य,संतोष गौड़,विवेक आदि उपस्थित रहे।