
गर्जिया मंदिर में दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का टैंपों गर्जिया पुलिस चौकी के समीप पलट गया। हादसा में तीन महिला, पांच बच्चों सहित 13 लोग घायल हो गये। पुलिस ने मौके पर सभी को रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी का उपचार चल रहा है। साथ ही पुलिस ने टैंपों चालक व टैंपों को हिरासत में लिया है।
एसएसआई द्वितीय मनोज नयाल ने बताया कि मुरादाबाद के हरथला से श्रद्धालु गर्जिया मंदिर में दर्शन करने आये थे। मंगलवार सुबह छह बजे वह मुरादाबाद से ट्रेन से रामनगर पहुंचे। रामनगर पहुंचने के बाद सभी ट्रैंपों में सवार हो गये। गर्जिया पुलिस चौकी के पास अचानक अनियंत्रित होकर टैंपो पलट गया। हादसे में अजय सिंह (40), हिमांशु (20), विशाल (30), मंजू (40), निशा (38), संतोष देवी (50), अन्नू (20) सहित पांच छोटे बच्चे घायल हो गये। घायलों का रामनगर अस्पताल में उपचार चल रहा है। टैंपो चालक व टैंपों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।