Rajasthan: बदमाशों ने चलाईं 13 गोलियां, 7 लगीं..नहीं मरा तो चाकू से गोद डाला, शाहरुख की खौफनाक मौत

Spread the love

 

 

बारां शहर की शाम उस वक्त दहशत में बदल गई जब कोतवाली थाना क्षेत्र के तालाबपाड़ा इलाके में हिस्ट्रीशीटर शाहरुख उर्फ शाहरुख शूटर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। घटना इतनी भयावह थी कि बदमाशों ने शाहरुख पर करीब 13 फायर किए, जिनमें 7 गोलियां उसे लगीं।

फायरिंग के बाद बदमाशों ने चाकू से भी वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक शाहरुख के खिलाफ कोतवाली थाने में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें हत्या का मामला भी शामिल था। बताया जा रहा है कि उसी पुराने हत्या प्रकरण की रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया।

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, इस वारदात में सद्दाम, रेहान और एक अन्य युवक शामिल थे। तीनों ने पहले शाहरुख पर चाकू से हमला किया, इसके बाद लगातार फायरिंग शुरू कर दी। वारदात के दौरान सिग्मा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी पास ही मौजूद थे, जिन्होंने तुरंत प्रतिक्रिया दी और सद्दाम व रेहान को मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि तीसरा आरोपी मौके से फरार हो गया।

जांच के लिए FSL टीम बुलाई गई
घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। ASP राजेश चौधरी, CO ओमेन्द्र सिंह शेखावत और कोतवाली थाना प्रभारी CI योगेश चौहान ने जिला अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और जांच के निर्देश दिए। पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया ताकि हत्या के सबूतों की वैज्ञानिक जांच की जा सके। शहर में हुई इस फायरिंग के बाद लोगों में दहशत और सनसनी फैल गई है।

और पढ़े  पूरे हुए वंदे मातरम के 150 साल: 6 पदों का है वास्तविक गीत, 2 पद संस्कृत और बाकी इस भाषा में

आपसी रंजिश बनी हत्या की वजह, जांच में जुटी पुलिस
एएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि शाहरुख और हमलावरों के बीच पुरानी आपसी रंजिश चल रही थी। इसी विवाद के चलते आज शाम को सद्दाम, रेहान और उनके साथी ने घात लगाकर हमला किया। पुलिस ने बताया कि शहर में अब अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति न बन सके।


Spread the love
  • Related Posts

    पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आत्मघाती हमला, भीषण धमाके में 12 लोगों की मौत

    Spread the love

    Spread the love   भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने की कोशिश में जुटा पाकिस्तान मंगलवार को खुद आतंकी घटना का शिकार हो गया। देश की राजधानी इस्लामाबाद में एक…


    Spread the love

    धर्मेंद्र Health Update: वेंटिलेटर पर धर्मेंद्र, सनी-बॉबी पहुंचे अस्पताल, झूठी खबरों पर नाराज हुईं हेमा

    Spread the love

    Spread the love   दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। जहां एक तरफ मंगलवार सुबह तमाम मीडिया हाउस ने उनके निधन की…


    Spread the love