यूपी के हापुड़ में कार्तिक पूर्णिमा मेले के दौरान बुधवार को गंगानगरी में पलवाड़ा चेक पोस्ट पर (मेला मार्ग) पर पुलिस और यातायात कर्मी उस समय हैरत में पड़ गए, जब उन्होंने बाइक सवार युवक को अपने साथ छह बच्चों को बाइक पर बैठाकर ले जाते देखा।
पेट्रोल की टंकी पर दो बच्चे तो पीछे सीट पर बैठे थे चार
दीपदान पर्व पर हाईवे पर भीड़ के दौरान युवक बाइक की पेट्रोल की टंकी पर दो बच्चों को बैठाए हुए था। इसके अलावा अपने पीछे भी चार बच्चे सीट पर बैठाकर उन्हें पलवाड़ा चैक पोस्ट से गांव बलवापुर की तरफ ले जा रहा था।







