Bihar: राहुल ने फिर अलापा ‘अग्निवीर’ राग, कहा- सेना में 10 प्रतिशत आबादी वालों की ही भागीदारी

Spread the love

 

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अग्निवीर का राग फिर अलापा है। साथ ही सेना में सिर्फ देश की दस प्रतिशत की आबादी यानी अगड़ों के ही नियंत्रण में होने का बड़ा आरोप लगाया है। आरोप लगाने के पूर्व राहुल गांधी मंगलवार को दोपहर बाद औरंगाबाद  पहुंचे, जहां उन्होंने परसा मैदान में औरंगाबाद सदर के कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शंकर सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। सभा में उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा और आनंद शंकर सिंह को वोट देने की भी अपील की। इस दौरान पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व कुटुम्बा से पार्टी प्रत्याशी राजेश कुमार, बिहार कांग्रेस के प्रभारी रहे कृष्णा अल्लावरु, औरंगाबाद के राजद सांसद अभय कुमार कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शंकर सिंह, ओबरा से राजद प्रत्याशी ऋषि कुमार, गोह से राजद प्रत्याशी अमरेंद्र कुमार, रफीगंज से राजद प्रत्याशी गुलाम शाहिद एवं नबीनगर से राजद प्रत्याशी अमोद चंद्रवंशी भी मौजूद रहे।

नीतीश से नही चल रही सरकार
राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश कुमार 20 साल से सत्ता में हैं, लेकिन उनसे सरकार चल नहीं रही है। अब जनता नीतीश कुमार को हटाने की तैयारी कर रही है। बिहार के लोग अलग-अलग प्रदेशों में मेहनत-मजदूरी करते हैं। बड़ी-बड़ी इमारतें, सड़कें, टनल, फैक्ट्रियां,  ये सभी बिहार के लोग बनाते हैं। आपको नीतीश कुमार ने देश का मजदूर बना दिया है। आज हमारे देश के युवा विदेशों में पढ़ने जाते हैं। लेकिन एक समय पूरी दुनिया से लोग नालंदा यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए बिहार आते थे। बिहार के लोगों में कोई कमी नहीं है। बस ये सरकार आपकी मदद नहीं करना चाहती।

और पढ़े  अयोध्या: राम जन्मभूमि परिसर में तैयार होगा PM हाउस, होगी अत्याधुनिक सुरक्षा व्यवस्था

 

युवा रील देखता रहे, अडानी-अंबानी की जेब भरती रहे
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम बिहार आकर युवाओं से कहते हैं कि रील बनाओ, क्योंकि हमने आपको सस्ता डेटा दिया है। जबकि हकीकत यही है कि बिहार के युवाओं को रोजगार चाहिए। नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि बिहार का युवा रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य पर सवाल न पूछे, रील देखता रहे और पैसा अडानी-अंबानी की जेब में जाए। यह 21वीं सदी का नशा है और जिसे बिहार के युवाओं को दिया जा रहा है। जैसे रिमोट से टीवी का चैनल बदला जाता है। वैसे ही मोदी-शाह, नीतीश जी का चैनल बदलते हैं।

मोदी ने युवाओं के लिए सारे रास्ते किए बंद, सेना में भी 10 प्रतिशत की आबादी वालों की भागीदारी
राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने बिहार के युवाओं के लिए सारे रास्ते बंद कर दिए हैं। जो युवा सेना में जाना चाहते थे, मोदी सरकार उनके लिए अग्निवीर योजना ले आई। अग्निवीरों को न तो शहीद का दर्जा मिलेगा और न ही पेंशन मिलेगी। उन्होने अगड़ी जातियों की ओर ईशारा करते हुए कहा कि सेना में दस प्रतिशत आबादी की ही भागीदारी है और उन्ही का नियंत्रण है। 90 प्रतिशत की आबादी वालों की भागीदारी नही है। यह असमानता है, जो नही होनी चाहिए। उन्होने कहा कि जो युवा पब्लिक सेक्टर कंपनियों में जाना चाहते थे- उनको ही अडानी-अंबानी के हाथों में बेच दिया गया। उनका प्राइवेटाइजेशन कर दिया गया। बिहार में पेपर लीक हो गया फैशन-कहा कि बिहार में अब नया फैशन हो गया है। युवा मेहनत कर पढ़ाई करता है, लेकिन परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो जाता है। जबकि पैसे वालों के बच्चे पैसा देकर पेपर खरीद लेते हैं। लेकिन हमें ऐसा बिहार नहीं चाहिए।

इस चुनाव में भी मोदी-शाह करेंगे वोट की चोरी
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जानते हैं कि वो बिहार में चुनाव नहीं जीत सकते, इसीलिए ये ‘वोट चोरी’ करेंगे। बीजेपी ने महाराष्ट्र, हरियाणा और लोकसभा का चुनाव चोरी किया और अब ये बिहार में चुनाव चोरी करना चाहते हैं। लेकिन बिहार की जनता होशियार है और वो ऐसा नहीं होने देगी। बिहार जानता है कि ‘वोट चोरी’ संविधान पर हमला है। जनता समझती है कि अगर ‘वोट चोरी’ हुआ तो सारे अधिकार खत्म हो जाएंगे।

और पढ़े  हरमीत सिंह पठानमाजरा: ढूंढती रह गई पंजाब पुलिस, दुष्कर्म का आरोपी विधायक पठानमाजरा भागा ऑस्ट्रेलिया

Spread the love
  • Related Posts

    पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आत्मघाती हमला, भीषण धमाके में 12 लोगों की मौत

    Spread the love

    Spread the love   भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने की कोशिश में जुटा पाकिस्तान मंगलवार को खुद आतंकी घटना का शिकार हो गया। देश की राजधानी इस्लामाबाद में एक…


    Spread the love

    धर्मेंद्र Health Update: वेंटिलेटर पर धर्मेंद्र, सनी-बॉबी पहुंचे अस्पताल, झूठी खबरों पर नाराज हुईं हेमा

    Spread the love

    Spread the love   दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। जहां एक तरफ मंगलवार सुबह तमाम मीडिया हाउस ने उनके निधन की…


    Spread the love