
1 जुलाई से 7 जुलाई तक आयोजित वन महोत्सव सप्ताह के तहत नगर पंचायत थलीसैंण एवं वन विभाग थलीसैंण के संयुक्त सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, हरित आवरण में वृद्धि और आमजन में पौधरोपण के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपने के साथ ही अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर हरियाली बढ़ाने का संकल्प लिया
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत दीपक प्रताप, वन दरोगा कलम सिंह भंडारी, मदन सिंह बिष्ट एवं ग्राम जाखोला के वन सरपंच ललित प्रसाद ममगाईं सहित अन्य कार्मिक एवं स्थानीय नागरिक उपस्थिति रहे।